Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

देश के लिए टेंशन, जाम्बिया से लौटा व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित

देश के लिए टेंशन, जाम्बिया से लौटा व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित
, मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (18:22 IST)
मुंबई। कोरोनावायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। दुनिया में 12 से ज्यादा देशों में इसके मामले सामने आ चुके हैं।
 
इस बीच जाम्बिया से पुणे लौटे व्यक्ति के कोरोना संक्रमित मिलने से चिंताओं को बढ़ा दिया है। हालांकि, अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि वह कौन से वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। इसकी जानकारी उसके सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग के बाद ही मिल सकेगी।
 
25 नवंबर को जाम्बिया से पुणे लौटा यह व्यक्ति संक्रमित पाया गया। वह 20 नवंबर को जाम्बिया से मुंबई लौटा और फिर वहां से टैक्सी से पुणे की आया। उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है और उस पर रिपोर्ट का इंतजार है।
पुणे नगर निगम ने उसके परिवार के सदस्यों और उसके साथ मुंबई से पुणे आने वाले ड्राइवर का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया है और उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

संक्रमित पाया गया व्यक्ति लगभग 60 वर्ष का है और उसमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर है और वह होम आइसोलेशन में है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पीयूष गोयल बोले, विपक्षी सदस्यों के व्यवहार से सदन की मर्यादा व गरिमा हुई कम