Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में 1263 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 53 हजार के पार

Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में 1263 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 53 हजार के पार
, सोमवार, 24 अगस्त 2020 (00:13 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण के 1263 नए मामले सामने आने के बाद इनकी कुल संख्या 53129 हो गई है। इसके साथ ही 23 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1229 जा पहुंची है।
 
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को 991 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देकर घर लौट गए और अब तक कुल 40390 व्यक्ति ऐसा कर चुके हैं। एक्टिव केस यानी उपचाररत लोगों की संख्या 11510 है।
 
बुलेटिन के अनुसार कुल 22770 सैंपल की जांच में 1263 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। इस तरह संक्रमण दर 5.5 प्रतिशत रही। सबसे अधिक संक्रमित व्यक्ति इंदौर जिले में 194 मिले और इनकी संख्या बढ़कर 11161 हो गयी। आज मृत्यु के 4 नए मामले दर्ज होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 360 हो गई। इंदौर में अब तक 7656 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 3145 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।
 
इसके अलावा भोपाल में 161 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9284 हो गया है। कुल 262 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से तीन की मौत आज ही दर्ज की गई। भोपाल में अब तक 7545 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और शेष 1477 का इलाज चल रहा है।
 
ग्वालियर जिले में 118 नए संक्रमित मिले हैं और कुल संक्रमितों का आकड़ा 4117 तक पहुंच गया है। जिले में कुल 34 मौत हो चुकी हैं जिनमें से तीन व्यक्तियों ने आज दम तोड़ा। अभी तक 3127 व्यक्तियों के स्वस्थ होने के बाद उपचाररत मरीजों की संख्या 956 है।
 
जबलपुर जिले में भी 118 नए प्रकरण दर्ज होने के बाद कुल रोगियों की संख्या 3096 हो गई है। कुल 66 लोगों की मौत हुई है और 2290 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। शेष 740 व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है।
इसके अलावा अशोकनगर और सिंगरौली जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं। सभी का उपचार कराया जा रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Bihar Coronavirus Update : बिहार में सामने आए 2247 नए मामले, 3082 ने दी Corona को मात, 80% के पार पहुंचा रिकवरी रेट