Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

केरल में Corona के 13984 नए मामले, 118 और मरीजों की मौत

केरल में Corona के 13984 नए मामले, 118 और मरीजों की मौत
, मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (00:17 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में लगातार 6 दिनों तक कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 13984 रही, इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,25,473 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 118 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 16,955 पहुंच गई।केरल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,65,322 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 15,923 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 32,42,684 हो गई।
ALSO READ: 3 में से 1 की जान ले सकता है Coronavirus का अगला वेरिएंट!
त्रिशूर जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 2,350 नए मामले सामने आए, इसके बाद मलाप्पुरम में 1,925, कोझिकोड में 1,772, पलक्कड़ में 1,506, एर्नाकुलम में 1,219 और कोल्लम में कोरोनावायरस संक्रमण के 949 नए मामले सामने आए।
ALSO READ: 11 राज्यों में हुए सर्वे में दो-तिहाई आबादी में मिली Coronavirus एंटीबॉडी : स्वास्थ्य मंत्रालय
राज्य में अब तक 2,75,15,603 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 1,27,903 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई। केरल में संक्रमण की दर घटकर 10.93 प्रतिशत हो गई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Pegasus scandal : 'जासूसी कांड' में कोर्ट पहुंचे पत्रकार, याचिका पर 5 अगस्‍त को सुनवाई करेगा 'सुप्रीम कोर्ट'