भारत की पहली कोविड-19 मरीज एक बार फिर वायरस की शिकार हो गई है। त्रिशूर की डीएमओ डॉक्टर के जे रीना के मुताबिक दोबारा कोविड-19 की चपेट में आने वाली छात्रा की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में इंफेक्शन की बात सामने आई है। जबकि एंटीजन रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया था।
कोरोना का कोई खास लक्षण भी नहीं दिखाई दिया है। डॉक्टरों के मुताबक वह फिलहाल घर में है और उसकी तबीयत ठीक है। केरल की रहने वाली छात्रा वुहान यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। 30 जनवरी 2020 को वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई थी।
सेमेस्टर ब्रेक के बाद घर लौटने के बाद वह देश की पहली कोविड-19 मरीज बन गई थी। त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करीब तीन सप्ताह के इलाज के बाद दो बार उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
इसके साथ ही संक्रमण से उसके उबरने की पुष्टि हुई और 20 फरवरी 2020 को उसे छुट्टी दे दी गई थी। छात्रा के एक बार फिर संक्रमण की चपेट में आने से हड़कंप मच गया है।