Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की नातिन ने जीती Corona की जंग

Webdunia
शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (16:43 IST)
मुरादाबाद। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं मंत्री चेतन चौहान की नातिन ने कोरोना वायरस (Corona virus) की जंग आज जीत ली है। फ्रांस से लौटने के बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

मुरादाबाद के नोडल अधिकारी डॉ. डीके प्रेमी ने शुक्रवार को बताया कि चेतन चौहान की नातिन मारिशा को 19 मार्च को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने के बाद मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह फ्रांस से लौटकर आई थीं और उनकी सैंपल रिपोर्ट के जांच में कोरोना पॉजिटिव पता चलने के बाद से वह जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रहीं।

उन्होंने बताया कि 28 मार्च को भेजे गए सैंपल में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद शनिवार को युवती का दूसरा सैंपल भेजा गया। नोडल अधिकारी ने बताया कि युवती की पॉजिटिव केस में दो सैंपल लगातार निगेटिव मिले। उसके बाद एक और सैंपल जांच के लिए भेजा गया जिसमें निगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद चिकित्साकर्मियों ने फूलों के गुलदस्ते देते हुए आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया।

कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने अपने बयान में बताया कि भानजी की बेटी मारिशा ने देश के लोगों को कोरोना से लड़ने की हिम्मत दी है। चौहान ने विश्वास व्यक्त किया कि अनुशासन और लॉकडाउन के नियमों का अक्षरश: पालन करके देश ‘शत्रु सर्वत्र अदृश्य’ कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जीतेगा।

उन्होंने कोरोना योद्धा, स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में इस संकट से निपटने में संसाधनों की कमी को बाधक नहीं बनने दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। लॉकडाउन के पूरी तरह पालन में कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े, इसके लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

इस मौके पर मारिशा ने भी प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिला अधिकारी के साथ ही कोरोना फाइटर्स स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त किया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद फिलहाल वह नाना के पैतृक घर मूढांपाडे (मुरादाबाद) अपनी मम्मी से मिलने गई हैं और संभवतः लॉकडाउन खुलने तक वह वहीं पर रहेंगी।(वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

LIVE: हेमंत सोरेन कुछ ही देर में राज्यपाल से मिलेंगे, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

આગળનો લેખ
Show comments