Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत में Covid 19 का बढ़ा प्रकोप, 1 दिन में मिले 20903 नए मामले, कुल 6,25,544 संक्रमित

भारत में Covid 19 का बढ़ा प्रकोप, 1 दिन में मिले 20903 नए मामले, कुल 6,25,544 संक्रमित
, शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (12:10 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 1 दिन में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 6,25,544 हो गए, वहीं 379 और लोगों की जान जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 18,213 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 20,903 नए मामले सामने आए। देश में अभी तक 3,79,891 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 1 मरीज देश के बाहर चला गया है, वहीं 2,27,439 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि देश में अभी मरीजों के ठीक होने की दर 60.73 प्रतिशत है। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
आंकड़ों के अनुसार जिन 379 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई, उनमें से सबसे अधिक 125 महाराष्ट्र के थे। दिल्ली के 61, तमिलनाडु के 57, गुजरात तथा कर्नाटक के 19-19, उत्तरप्रदेश के 17, पश्चिम बंगाल के 16, हरियाणा के 11, जम्मू-कश्मीर के 10, राजस्थान के 9, तेलंगाना तथा मध्यप्रदेश के 8-8, बिहार के 7, आंध्रप्रदेश के 5, पंजाब के 3, पुडुचेरी के 2 और केरल तथा उत्तराखंड के 1-1 व्यक्ति की जान गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए गैब्रियल वेस्टइंडीज टीम में