Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या अब तक 70 हजार पार

कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या अब तक 70 हजार पार
, गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (10:51 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 69,652 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 28.36 लाख के पार पहुंच गई। राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 74 फीसदी के पास पहुंच गई है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
 
 

12:22 PM, 20th Aug
-कोरोनावायरस महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ने के बीच भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने सामान्य रूप से प्रभावित मरीजों के सशुल्क पृथकवास के लिए ओयो होटल के कमरों को चुना है।

12:08 PM, 20th Aug
-दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि सीरो के हालिया सर्वेक्षण में पता चला है कि 29 प्रतिशत लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडीज विकसित हो गए हैं।
-सीरो सर्वेक्षण में -उत्तर पूर्व जिले में 29 प्रतिशत, दक्षिण में 27 प्रतिशत ,दक्षिण पूर्व में 33 प्रतिशत, नयी दिल्ली में 24 प्रतिशत लोगों में एंटी बॉडीज पाए गए।
-सीरो के पिछले सर्वेक्षण की तुलना में इस सर्वेक्षण में विभिन्न जिलों में 6 प्रतिशत से 50 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडीज पाए गए।
-नए सीरो सर्वेक्षण में 28.3 प्रतिशत पुरुषों में और 32.2 प्रतिशत महिलाओं में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ एंटी बॉडीज पाए गए।

11:37 AM, 20th Aug
-ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,898 नए मामले, 8 की मौत।
-राज्य में अब तक 70,020 संक्रमित, इनमें से 22,651 एक्टिव, 49,635 स्वस्थ, 380 की मौत।

10:50 AM, 20th Aug
-राजस्थान स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में कोरोना के 690 नए मामले सामने आए। अब तक कुल 65,979 संक्रमित।
-इनमें से 50,393 स्वस्थ, 14,671 एक्टिव, 915 की मौत।

10:00 AM, 20th Aug
-दुनियाभर में कोरोनावायरस के 22.58 करोड़ मामले। इनमें से 6,486,882 एक्टिव मामले, अब तक 15.30 करोड़ से ज्यादा लोगों ने जीती कोरोना से जंग, 7.91 लाख लोगों की मौत। 

09:37 AM, 20th Aug
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 69,652 नए मामले सामने आए, 977 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,926 हुई। इनमें से 6,86,395 एक्टिव मामले, 20,96,665 स्वस्थ और 53,866 की मौत।
-देश में रिकवरी दर 73.91 प्रतिशत हु्आ, डेथ रेट भी गिरकर 1.90 प्रतिशत पर पहुंचा।

08:19 AM, 20th Aug
-भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 19 अगस्त तक 3,26,61,252 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,18,470 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

08:17 AM, 20th Aug
Coronavirus India Update: भारत में बेलगाम होता कोरोनावायरस, Maulana Saad पर शिकंजा

08:14 AM, 20th Aug
-उत्तराखंड के चमोली जिले में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा इस साल 4 सितंबर से शुरू होगी।
-कोविड-19 के चलते इस बार गुरुद्वारे के कपाट तीन माह की देरी से खुल रहे हैं।
-हालांकि राज्य के बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को 3 दिन पहले का कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने का प्रमाण-पत्र लेकर आने पर ही यात्रा की अनुमति होगी।

08:13 AM, 20th Aug
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 12 और मरीजों की मौत हुई जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 910 हो गई है
-झारखंड सरकार कोविड-19 के मरीजों की पहचान के लिए सभी जिलों में ‘विशेष त्वरित एंटीजेन जांच (एसआरएटीडी) अभियान चलाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

निराशाजनक आर्थिक परिदृश्य से सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी भी 92 अंक टूटा