Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बड़ी खबर, दुनिया में 64.51 फीसदी मरीज कोरोनावायरस मुक्त हुए

बड़ी खबर, दुनिया में 64.51 फीसदी मरीज कोरोनावायरस मुक्त हुए
, सोमवार, 24 अगस्त 2020 (13:45 IST)
वॉशिंगटन/रियो डि जेनेरियो/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित 64.51 फीसदी मरीज इससे मुक्त हो चुके हैं, जबकि 8 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 2 करोड़ 33 लाख 49 हजार 139 लोग संक्रमित हुए हैं और 8 लाख 7 हजार 463 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 1 करोड़ 50 लाख 62 हजार 890 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
 
विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 57,01,514 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,76,797 लोगों की मौत हो चुकी है और 19,97,761 इससे निजात पा चुके हैं।
 
ब्राजील में अब तक 36,05,783 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 1,14,744 लोगों की मौत हो चुकी है और 29,47,784 लोग कोरोना मुक्त हो गए हैं।
 
भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 61,408 संक्रमण के मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 31,06,348 हो गई है। वहीं इस दौरान 836 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 57,542 पर पहुंच गई है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 23,38,035 हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ते हुए 7,10,771 पर पहुंच गए हैं।
 
webdunia
रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 9,54,328 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,341 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका संक्रमण के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां अब तक 6,09,773 संक्रमित हुए हैं तथा 13,059 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पेरू में 5,85,236 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 27,453 हो गई है। 
 
मैक्सिको में कोरोना से 60,480, कोलम्बिया में 16,968, चिली में 10,852, स्पेन में 28,838, ईरान में 20,643, 
अर्जेंटीना में 6,985 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 3,27,643 हो गई है, जबकि 41 हजार 515 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना से 3,649 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
इसी तरह, बांग्लादेश में 2,94,598 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, जबकि 3,941 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में 2,92,765 लोग संक्रमित हुए हैं और 6,235 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,80,459 हो गई हैं और 30,518 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में 2,59,345 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,437 लोगों की मौत हुई है।
 
तुर्की में 6121, जर्मनी में 9,275, बेल्जियम में 9992, कनाडा में 9119, इंडोनेशिया 6680, स्वीडन में 5810, मिस्र में 5262, चीन में 4711, रोमानिया में 3272, फिलीपींस में 2998, यूक्रेन में 2313, स्विट्जरलैंड में 2001, पोलैंड 1955, पुर्तगाल में 1796, आयरलैंड में 1777 और  होंडुरास 1654 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Corona Effect: इंदौर में इस बार नहीं झिलमिलाएंगी झांकियां, टूट जाएगी 100 साल पुरानी परंपरा