Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गौतमबुद्ध नगर में Coronavirus संक्रमण के 139 नए मामले आए सामने

गौतमबुद्ध नगर में Coronavirus संक्रमण के 139 नए मामले आए सामने
, सोमवार, 24 अगस्त 2020 (11:49 IST)
नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार सुबह कोविड-19 के 139 नए मामले सामने आए हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में 51 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि सोमवार सुबह कोविड-19 के 139 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 7,216 हो गई।
उन्होंने बताया कि गत 23 दिनों में कोविड-19 की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है जबकि अब तक जनपद में कोरोनावायरस से कुल 43 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 927 मरीज जिले के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं जबकि 6,246 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
 
उन्होंने बताया कि कोरोना के जो नए मरीज सामने आए हैं, उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा उपचार शुरू कर दिया गया है। जिन-जिन जगहों पर मरीज पाए गए हैं, उनको जिला प्रशासन ने निषेध क्षेत्र घोषित कर संक्रमणमुक्त कराने का कार्य किया जा रहा है।
 
कश्यप ने बताया कि अब तक 1,31,398 लोगों का कोविड-19 का टेस्ट हुआ है जिनमें से अब तक 7,216 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बर्बरता! कश्मीरियों की हत्या के बाद अब लाश भी नहीं दे रहे हैं आतंकी...