Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पश्चिम बंगाल की चुनावी रैलियों में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन, मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश

पश्चिम बंगाल की चुनावी रैलियों में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन, मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश
, मंगलवार, 23 मार्च 2021 (07:49 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों में कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन हो रहा है। भाजपा, तृणमूल कांग्रेस समेत सभी दलों की चुनावी रैलियों में बड़ी संख्या में लोग कोरोना नियमों की अनदेखी करते दिखाई दे रहे हैं। इन रैलियों में जाने वाले लोग ना मास्क पहन रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। 
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने कोविड-19 की दूसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की आशंका के मद्देनजर सोमवार को सभी जिला प्रशासनों को निर्देश दिए कि राजनीतिक रैलियों में मास्क पहनना और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना अनिवार्य किया जाए।
 
मुख्य सचिव जिलाधिकारियों एवं शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक के दौरान बंगाल में कोविड-19 संबंधी स्थिति और चुनाव के दौरान इसे फैलने से रोकने संबंधी तैयारी की समीक्षा की।
 
webdunia
बैठक में भाग लेने वाले एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में चुनाव नजदीक आने के बीच संक्रमण के मामलों में अचानक बढ़ोतरी चिंता का विषय है और इसलिए मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लोग कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

उत्तराखंड भाजपा प्रमुख ने इस्तेमाल किया सरकारी हेलीकॉप्टर, पुलिस ने दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, बवाल