Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गुजरात से 1200 लोगों को UP लेकर पहुंची साबरमती एक्सप्रेस

गुजरात से 1200 लोगों को UP लेकर पहुंची साबरमती एक्सप्रेस
, मंगलवार, 5 मई 2020 (12:51 IST)
जौनपुर। कोरोना वायरस (Corona Virus) संकट को लेकर हुए लॉकडाउन में अहमदाबाद गुजरात में फंसे 1200 श्रमिकों को लेकर जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन यहां पहुंची। 
 
जौनपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस, प्रशासनिक, रेलवे, परिवहन निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सभी को अलग-अलग 45 बसों से उनके गृह जिलों को रवाना किया गया।
 
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मंलगवार को यहां बताया कि सोमवार रात साढ़े 12 बजे 1200 श्रमिकों को लेकर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जौनपुर पहुंची। श्रमिकों में 8 दूसरे प्रदेश के, 162 जौनपुर के व शेष अलग-अलग स्थानों के हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बसों में 25 से 30 श्रमिकों को उनके क्षेत्रों के हिसाब से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बैठाया गया। श्रमिकों को लेकर उनके गृह जिले छोड़ने के लिए जौनपुर, कैंट, काशी व चंदौली डिपो की कुल 45 बसें रवाना की गईं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

यूपी में 9 घंटे के अंदर बिकी 200 करोड़ से ज्यादा की शराब