Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

यूपी में 9 घंटे के अंदर बिकी 200 करोड़ से ज्यादा की शराब

यूपी में 9 घंटे के अंदर बिकी 200 करोड़ से ज्यादा की शराब

अवनीश कुमार

, मंगलवार, 5 मई 2020 (12:44 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के चलते एक महीने से अधिक दिनों के बाद सोमवार को सरकार की तरफ से शराब बिक्री के लिए मिली 9 घंटों की छूट के अंदर ही शराब बिक्री का एक नया रिकॉर्ड बना दिया।
 
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आम दिनों के मुताबिक 40 दिन बाद शराब बिक्री की मिली छूट के चलते उत्तर प्रदेश के अंदर शराब प्रेमियों ने सेल काउंटर से 200 व 220 करोड़ से ऊपर की शराब खरीद डाली है। यह आम दिनों से कई गुना अधिक है और यह एक रिकॉर्ड है।
 
इसके मद्देनजर अगर प्रदेश के जिलों पर नजर डालें तो 9 घंटे में हर जिले में 5 करोड़ या 5 करोड़ के भी ऊपर शराब की बिक्री की है। बताते चलें कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से ही शराब प्रेमियों में शराब ना मिल पाने का बेहद कष्ट था।
 
इसके चलते शराब प्रेमियों ने सोमवार को मिली छूट का फायदा उठाते हुए सुबह 6:00 बजे से ही शराब के सेल काउंटर पर लाइन लगाकर खड़े नजर आए स्थिति तो यह थी कि लोगों को संभालने के लिए प्रदेश के हर जिले में पुलिस को ही मोर्चा संभालना पड़ा और कई जिलों में तो पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा।
 
प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी किसी भी प्रकार की समस्या ना हो जाए इसको देखते हुए सड़कों पर निरीक्षण करते हुए नजर आए लेकिन इन सबके बावजूद भी शराब प्रेमियों ने लाइन में लगकर शराब लेने का इंतजार करते हुए नजर आए।
 
हालात यह रहे उत्तर प्रदेश में शराब बिक्री में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया और आम दिनों से कई गुना अधिक बिक्री कर डाली कई जगहों पर तो क्या स्थिति हो गई किस शराब काउंटर पर शराब ही समाप्त हो गई और अपना नंबर आने के इंतजार में खड़े शराब प्रेमियों को शराब न मिल पाने के कारण इन सभी के अंदर काफी गुस्सा भी देखाा गया।
 
अगर सिर्फ लखनऊ की बात करें तो 9 घंटे के अंदर लखनऊ के शराब प्रेमियों ने 6 करोड रुपए की शराब खरीद डाली। जिसको लेकर लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में सोमवार को करीब साढ़े 6 करोड़ की शराब बिकी। आम दिनों में यह बिक्री 2 करोड़ से ज्यादा की नहीं होती।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अगर इस तरह का GST रिफंड का मैसेज आपको भी आया है, तो हो जाएं सावधान!