Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंदौर में मेडिकल टीम पर हमले पर बिफरे सीएम शिवराज, कहा किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

इंदौर में मेडिकल टीम पर हमले पर बिफरे सीएम शिवराज, कहा किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (16:14 IST)
भोपाल। इंदौर में कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमले के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ा रुख अखित्यार किया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते  हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को टीम को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है। इंदौर की घटना में शामिल सभी अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्ती के कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मानवता को बचाने के लिए काम में जो भी बाधा डालेगा उसको किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। 
 
मुख्यमंत्री ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे लोग मुट्टी भर है और उनको बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी के जरूरी है कि आप मोर्चे पर डटे है इसलिए पूरा प्रदेश आपको प्रणाम करता है। 
 
उधर इंदौर पुलिस ने डॉक्टरों पर हमला करने के मामले में आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी शुरु कर दी है। पुलिस ने टाटपट्टी बाखल इलाके में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों को पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोरोना से जंग, NCC ने की अपने कैडेट की सेवाओं की पेशकश