Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

COVID-19 in America : अमेरिका में Corona संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार, बड़े पैमाने पर शुरू हुआ टीकाकरण अभियान

COVID-19 in America : अमेरिका में Corona संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार, बड़े पैमाने पर शुरू हुआ टीकाकरण अभियान
, शनिवार, 2 जनवरी 2021 (08:45 IST)
वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ के पार हो गई है।देश में फाइजर और मार्डना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या दो करोड़ को पार कर 2,01,02,567 हो गई है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक इसके कारण 3,47,542 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में सर्वाधिक 23 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि टेक्सास (17.7 लाख), फ्लोरिडा (13.2 लाख), न्यूयॉर्क (979,000) और इलिनॉयस में 963,000 लोग संक्रमित हुए हैं।मृतकों की संख्या के हिसाब से अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है।

अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 38,155 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 19,160 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 26,093 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 28,253 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 21,673 लोगों की जान गई है।

इसके अलावा इलिनॉयस में 17,978, मिशीगन में 13,018, मैसाचुसेट्स में 12,423 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 16,155 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के कैलिफोर्निया, कोलोराडो और फ्लोरिडा प्रांत में ब्रिटेन में हाल में पाए गए कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।

कोरोनावायरस का यह नया स्ट्रेन 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है। देश में फाइजर और मार्डना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

देश में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानिए राज्यों की तैयारी