Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अमेरिका में गंभीर Corona मरीजों का रक्त पतला कर उपचार करने पर रोक

अमेरिका में गंभीर Corona मरीजों का रक्त पतला कर उपचार करने पर रोक
, बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (09:37 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका में अस्पताल में भर्ती गंभीर कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीजों के रक्त को पतला करने के बाद कोई फायदा नहीं पहुंचने पर इसके परीक्षण पर रोक लगा दी है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) ने मंगलवार को कहा, कोरोना के गंभीर मरीजों को गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) समर्थन की आवश्यकता होती है। रक्त को पतला करने की नैदानिक दवा शरीर के अंगों के सहयोग को कम करने में कारगर नहीं है।

एनआईएच ने कहा कि मामूली बीमार अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के लिए नामांकन और परीक्षण जारी रहेगा, क्योंकि शोधकर्ताओं ने अभी तक रक्त के थक्कों को रोकने के लिए एक अनुकूल खुराक निर्धारित की है, जो कि एक सामान्य परेशानी है।

एनआईएच ने कहा कि असामान्य थक्के के कारण कई स्वास्थ्य जटिलताएं हो सकती हैं, जिसमें फेफड़े में खराबी, दिल का दौरा और स्ट्रोक शामिल हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Live Updates : राजनाथ बोले, किसानों से संवेदनशीलता से बात कर रही है सरकार, जल्द समाप्त होगा आंदोलन