Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन का खौफ, फ्रांस जा रहे 1500 से अधिक ट्रक अब भी इंग्लैंड में अटके

कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन का खौफ, फ्रांस जा रहे 1500 से अधिक ट्रक अब भी इंग्लैंड में अटके
, मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (19:47 IST)
लंदन। कोरोनावायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) को फैलने से रोकने के लिए लगे यात्रा प्रतिबंध को जल्द न हटाए जाने पर ब्रिटेन में खाद्य सामग्री की कमी होने की आशंकाओं के बीच मंगलवार की सुबह फ्रांस जा रहे 1,500 से अधिक ट्रक अब भी इंग्लैंड में फंसे हैं।
कई देशों ने हाल ही में ब्रिटेन पर कड़े यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं। कनाडा से लेकर भारत तक ने ब्रिटेन आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिलहाल निलंबित कर दिया है, वहीं फ्रांस ने रविवार देर रात से 48 घंटे के लिए ब्रिटेन से आने वाले ट्रकों पर प्रतिबंध लगा दिया था ताकि उस समय में वायरस के नए प्रकार का आकलन किया जा सके।
 
गृहमंत्री प्रीति पटेल ने बीबीसी रेडियो से कहा कि ब्रिटिश सरकार, फ्रांस से लगातार बातचीत कर रही है ताकि माल ढुलाई को जल्द बहाल करने का समाधान खोजा जा सके। इस बीच इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्वी काउंटी केंट में ट्रकों की लंबी कतार लग गई हैं। पटेल ने बताया कि पोर्ट ऑफ डोवर में 650 वाहन खड़े हैं और अन्य 873 को मेन्स्टन हवाई अड्डे के पास जाने को कहा गया है। इसे बहाल करना दोनों देशों के हित में हैं और इनमें यूरोपीय परिवहन व्यवसायी भी हैं, जो अब अपने घर जाना चाहते हैं।
 
इस बीच जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक ने भरोसा जताया है कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए उसका टीका नए स्वरूप के खिलाफ भी असरदार है, लेकिन पूरी तरह सुनिश्चित होने के लिए आगे और अध्ययन की जरूरत है।  हालिया हफ्ते में ब्रिटेन के लंदन और दक्षिणी इंग्लैंड में कोरोनावायरस के नए स्वरूप का पता लगने के बाद दुनिया में चिंताएं बढ़ गई हैं। अब तक ऐसे संकेत नहीं मिले हैं कि यह नया स्वरूप ज्यादा घातक है।
 
बायोएनटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उगुर साहीन ने मंगलवार को कहा कि इस समय हमें यह नहीं पता कि हमारा टीका नए स्वरूप के खिलाफ सुरक्षा मुहैया कराने में सक्षम है या नहीं? उन्होंने कहा कि लेकिन वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर इसकी पूरी संभावना है कि यह टीका वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ भी प्रतिरक्षा तैयार करने का काम करेगा। साहीन ने कहा कि ब्रिटेन में वायरस के नए स्वरूप पर प्रोटीन अंश 99 प्रतिशत तक मौजूदा स्ट्रेन के समान ही हैं इसलिए वैज्ञानिक आधार पर बायोएनटेक आश्वस्त है कि टीका प्रभावी रहेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत में फिलहाल नहीं पाया गया Coronavirus का नया प्रकार, वैक्सीन पर भी कोई असर नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय