Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंदौर में Corona से 122 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 3260 पर पहुंचा

इंदौर में Corona से 122 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 3260 पर पहुंचा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 28 मई 2020 (00:25 IST)
इंदौर। देश के रेड जोन में शामिल इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को जहां 79 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, वहीं बुधवार को इनकी संख्या 78 रही, जिसके कारण शहर में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3260 पर पहुंच गया है। यह खतरनाक वायरस अब तक शहर में 122 लोगों की जान ले चुका है।  
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया द्वारा जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि आज टेस्ट किए गए कुल सैंपलों की संख्या 891 रही, जिसमें से 79 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 769 मरीजों में कोरोना के संक्रमण दिखाई नहीं दिए। इस तरह शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 260 पर पहुंच गया है।
 
डॉ. जड़िया ने बताया कि बुधवार को हमें कुल 1317 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमें कुल 32 हजार 404 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। बुधवार को 18 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 1555 हो चुकी है।
 
उन्होंने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 1583 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। बुधवार को संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से 57 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया। इन स्थानों से डिस्चार्ज होने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या 2817 पर पहुंच गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

6 दिन तक भूखे पैदल चला 350 किमी, मंजिल से पहले मिली मौत, यूपी सरकार से NHRC ने मांगा जवाब