Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

एयरपोर्ट पर दुबई जाने के लिए गए थे, पहुंच गए कोविड केयर सेंटर

एयरपोर्ट पर दुबई जाने के लिए गए थे, पहुंच गए कोविड केयर सेंटर
, बुधवार, 19 जनवरी 2022 (12:50 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को त्वरित जांच में 3 महिलाओं समेत 6 यात्री कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया।

 
स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका कौरव ने बताया कि इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। इस तय प्रक्रिया के मुताबिक आज (बुधवार को) 67 यात्रियों की जांच की गई। इनमें से 3 महिलाएं और 3 पुरुष कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।
 
उन्होंने बताया कि संक्रमितों में इंदौर के 4 तथा भोपाल के 2 यात्री शामिल हैं। कौरव ने बताया कि इनमें से 5 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की 2-2 खुराक ले रखी हैं जबकि एक महिला ने महामारी के खिलाफ 2 अलग-अलग टीकों की कुल 4 खुराकें ले रखी हैं। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी 6 संक्रमितों में महामारी के लक्षण नहीं हैं। उन्हें हवाई अड्डे से वापस लौटा दिया गया है और उनके घरों में क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पीएम ने दीं एनडीआरएफ के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं, जमकर की प्रशंसा