Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

केरल में Omicron के 50 नए मामले आए सामने

केरल में Omicron के 50 नए मामले आए सामने
, गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (20:13 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन (Omicron) स्वरूप के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और बृहस्पतिवार को राज्य में ओमिक्रॉन के 50 नए मामले सामने आए। गौरतलब है कि केरल में आज कोरोनावायरस के 4649 नए कोविड मामले सामने आए।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। केरल में अब तक ओमिक्रॉन के 250 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।राज्य में ओमिक्रॉन के नए मामलों में एर्णाकुलम से 18, तिरुवनंतपुरम से आठ, पथनमथिट्टा से सात, कोट्टयम और मलाप्पुरम से पांच-पांच, कोल्लम से तीन जबकि अलाप्पुझा, त्रिशूर और पलक्कड़ से एक-एक नया मामला सामने आया है।

कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए 32 लोग संयुक्त अरब अमीरात से लौटे थे जबकि शेष यात्री कतर, सऊदी अरब, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, यूक्रेन, स्वीडन, सिंगापुर और मालदीव से लौटे थे। ओमिक्रॉन के आए 280 मामलों में से 186 मरीज निम्न खतरे वाले देशों से और 64 उच्च खतरे वाले देशों से लौटे हैं जबकि 30 मरीज संपर्क में आने से ओमिक्रॉन की चपेट में आए हैं।

गौरतलब है कि केरल में आज कोरोनावायरस के 4649 नए कोविड मामले सामने आए। संक्रमित लोगों में 17 मौतें और 2180 रिकवरी भी दर्ज़ की गई। जबकि राज्य में सक्रिय मामले 25,157 हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कर्नाटक में 5000 से ज्यादा Corona केस, अकेले बेंगलुरु में 4324