Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना संक्रमित, विमान में सवार थे 179 यात्री, मचा हड़कंप (live update)

इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना संक्रमित, विमान में सवार थे 179 यात्री, मचा हड़कंप (live update)
, गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (15:40 IST)
देश-दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है। देश के कई राज्यों में संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। कोरोनावायरस से जुड़ा हर ताजा अपडेट-


03:48 PM, 6th Jan
webdunia
इटली से एक अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड उड़ान के 125 यात्री अमृतसर हवाई अड्डे पर कोविड जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। खबरों के मुताबक विमान में 179 यात्री सवार थे।


03:15 PM, 6th Jan
webdunia
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 14 हजार से अधिक नए मामले आ सकते हैं। जैन ने पत्रकारों से कहा कि अस्पतालों में बिस्तर (बेड) की उपलब्धता को लेकर अभी दिल्ली की स्थिति ठीक है। अभी लॉकडाउन लगाने की कोई जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में दैनिक मामले इसलिए अधिक आ रहे हैं, क्योंकि शहर में बड़ी संख्या में कोविड-19 संबंधी जांच की जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि हम बड़ी संख्या में जांच कर रहे हैं। अगर हम ऐसा ना करें, तो दैनिक मामले 500 से 1000 हो जाएं। कई राज्य जांच नहीं करते और कहते हैं कि उनके यहां संक्रमण के मामले नहीं हैं। हम इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में हम सबसे अधिक जांच कर रहे हैं।’’मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली में कुछ स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन संख्या चिंताजनक नहीं है। दिल्ली में लॉकडाउन लगाने के सवाल पर जैन ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही रात्रिकालीन कर्फ्यू और सप्ताहांत कर्फ्यू जैसे कड़े कदम उठाए हैं, जो फिलहाल काफी हैं। अभी लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है।

01:09 PM, 6th Jan
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण गुरुवार को निर्वाचन आयोग को उन पांच राज्यों में कोविड-19 की ताजा स्थिति के बारे में अवगत करा रहे हैं, जहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह दूसरी बार होगा जब भूषण देश में और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में कोविड-19 की स्थिति पर निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारियों को जानकारी दे रहे हैं। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 27 दिसंबर को निर्वाचन आयोग को जानकारी दी थी। चर्चा के दौरान, निर्वाचन आयोग ने सरकार से चुनाव वाले राज्यों में टीकाकरण कार्यक्रम को तेज करने के लिए कहा था। निर्वाचन आयोग अगले कुछ दिनों में पांच राज्यों - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।

09:37 AM, 6th Jan

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार कोविड संक्रमित हो गई हैं और उन्होंने स्वयं को अपने घर में क्वारेंटाइन कर लिया है। डॉ. पवार ने गुरुवार को यहां ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले को भी सतर्क रहने की सलाह दी है। डॉ. पवार ने कहा कि आज मेरी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पाजिटिव आई है और मैंने अपने आप को घर में क्वॉरंटीन कर लिया है। आप सभी लोगों से निवेदन है कि जो भी व्यक्ति बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे अपना कोविड टेस्ट करवाएं और कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करें।


09:36 AM, 6th Jan

09:21 AM, 6th Jan

07:17 AM, 6th Jan
मुंबई के विभिन्न अस्पतालों के कुल 230 रेजिडेंट डॉक्टर पिछले 3 दिनों में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र में 60 से ज्यादा विधायक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 

गोआ से लौटे क्रूज पोत पर 139 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
गोवा से मुंबई लौटे कॉर्डेलिया क्रूज पोत पर सवार 1,827 यात्रियों में से 139 और यात्री बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। ये संक्रमित उन 66 यात्रियों के अलावा हैं जिनमें पूर्व में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 66 में से 60 यात्री मुंबई लौट आए जबकि छह गोवा में उतरे।

राजस्थान में ओमिक्रॉन से पहली मौत, देश में 2100 से ज्यादा मामले
भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से मौत का पहला मामला बुधवार को राजस्थान में सामने आया जबकि कोविड-19 के नये मामले 70,000 के पार चले गए। केंद्र ने इसे “बेतहाशा वृद्धि” बताया है जिसका प्रसार वायरस की दूसरी क्रूर लहर के दौरान दर्ज प्रसार से “कहीं ज्यादा” है। संक्रमण के प्रसार की गति को दर्शाने वाला पैमाना ‘आर नॉट वैल्यू’ अभी के मामलों में अधिक स्तर पर है। देश में अभी तक कोरोना वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 2,135 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 828 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 24 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए।

आर नॉट वेल्यू दूसरी लहर से ज्यादा
सरकार के मुताबिक 'आर नॉट वैल्यू' 2.69 है। यह 1.69 के उस आंकड़े से अधिक है जो हमने महामारी की दूसरी लहर के चरम पर देखी थी। मामलों का प्रसार पहले से कहीं अधिक तेज है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

साल में पहली बार सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी दाम गिरे