Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इंदौर में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 8900 हुआ, 176 नए मरीज मिले, 3 नई मौतें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (01:11 IST)
इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8900 पर पहुंचने के बाद भी लोग संभल नहीं रहे हैं। सोमवार को फिर 176 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जबकि 3 नई मौतों के बाद कोरोना से मौत के आगोश में जाने वालों की संख्या 336 पर पहुंच गई। जिला प्रशासन पहले से ही कहता आया है कि पूरी तरह बाजार खुलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा इजाफा होगा और अब वह दिखाई भी दे रहा है।
 
लॉकडाउन के लिए हो रही है जमीन तैयार : शहर में तमाम सावधानियों के बावजूद रोजाना बड़ी संख्या में मिल रहे मरीज आने वाले समय में शहर को एक बार फिर से लॉकडाउन लगवाने की जमीन तैयार करने में लगे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही प्रदेश के जिला कलेक्टरों से लॉकडाउन लगवाने का अधिकार छीन चुके हैं और जो भी फैसले होंगे वह भोपाल में होंगे। इंदौर में यूं भी प्रशासन पर राजनैतिक दबाव का नतीजा सभी देख भी रहे हैं और महसूस भी कर रहे हैं। आगे क्या होगा, कोई नहीं जानता...
 
2649 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव : सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 2859 टेस्ट किए गए, जिसमें से 2649 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 176 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल 2787 सैंपल प्राप्त किए गए। अब शहर के अस्पतालों में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2563 हो गई है। यदि शहर में आने वाले दिनों में 947 कोरोना पॉजिटिव मरीज और आ जाते हैं तो शहर में फिर से शिवराज सरकार लॉकडाउन लगाने का विचार कर सकती है।
 
स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6001 पर पहुंचा : इंदौर के डॉक्टर्स, नर्सेस और पैरा मैडिकल स्टाफ की दिन रात की मेहनत का ही नतीजा है कि जहां एक ओर लगातार मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी खासी है। सोमवार को 40 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक 6001 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 
 
15 अगस्त तक बढ़ेंगे मरीज : जिस प्रकार से बाजार पूरी तरह खोलने के बाद सड़कों पर बेतहाशा आवाजाही उसके कारण संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उम्मीद है कि 15 अगस्त तक मरीज काफी संख्या में बढ़ेंगे। यदि एक दिन में 250 कोरोना संक्रमित सामने आ जाए तो आश्चर्य मत करिएगा क्योंकि केवल 4 दिन में 741 मरीज आ चुके हैं। रविवार को 3600 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, लिहाजा नए मरीजों में तेजी से उछाल आएगा।
प्रशासन पर होटल खोलने का दबाव : जब से छप्पन दुकान को खोलने की अनुमति मिली है, होटल और रेस्त्रा वालों ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है। उनकी दलील है कि इससे हजारों लोगों का रोजगार जुड़ा है। होटल और रेस्त्रा गाइडलाइन का पालन करने को तैयार हैं। संभवत: आपदा प्रबंधन की अगली बैठक में इस बारे में कोई फैसला लिया जा सकता है। 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

cyclone dana : पश्चिम बंगाल-ओडिशा की तरफ तेजी से बढ़ रहा चक्रवात 'दाना', 5 राज्यों में NDRF की 56 टीम तैनात, 150 ट्रेनें रद्द

Jharkhand Election : झारखंड मुक्ति मोर्चा की दूसरी सूची जारी, रांची से चुनाव लड़ेंगी महुआ माजी

सार्वजनिक बयान देकर नियमों का किया उल्लंघन, विपक्ष ने जगदंबिका पाल पर लगाया आरोप

रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 31 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, बोले CM डॉ. मोहन यादव, उपलब्ध संसाधनों हीरे की तरह तराशेंगे

આગળનો લેખ
Show comments