Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बर्बरता! कश्मीरियों की हत्या के बाद अब लाश भी नहीं दे रहे हैं आतंकी...

बर्बरता! कश्मीरियों की हत्या के बाद अब लाश भी नहीं दे रहे हैं आतंकी...

सुरेश एस डुग्गर

, सोमवार, 24 अगस्त 2020 (11:28 IST)
जम्मू। कश्मीरी जनमानस की आतंकियों ने मुश्किल और बढ़ा दी है। अब आतंकी लोगों को अगवा कर उनकी हत्या के बाद परिजनों को शव भी नहीं दे रहे हैं। ऐसे दो मामले पिछले एक पखवाड़े में आ चुके हैं। कश्मीरी आतंकियों से शव देने की अपील कर रहे हैं, पर वे इसके लिए कोरोनावायरस (Coronavirus) की आड़ ले रहे हैं।

ताजा मामला श्रीनगर के खानमोह के उस पंच का है जो दो दिन पहले शोपियां के चाकूरा से लापता हो गया था। अब एक ऑडियो क्लिप में आतंकी दावा कर रहे हैं कि उसे अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है और शव दफना दिया गया है। इस संबंध में लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों का कुतर्क है कि पंच का शव उनके परिजनों को इसलिए नहीं दिया गया है ताकि कश्मीरी कोरोना का शिकार न हों।

ऐसा ही एक संदेश आतंकियों ने 9 अगस्त को भी जारी किया था, जिसमें कुलगाम के प्रादेशिक सेना के जवान शाकिर मंजूर की हत्या का दावा किया गया था। हालांकि अभी भी पुलिस दोनों ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रही है।

हालांकि अगवा किए गए सेना के जवान के घरवाले अब इसे सच मानने लगे हैं क्योंकि 3 अगस्त की रात को आतंकियों ने शाकिर मंजूर का अपहरण कर लिया था और अभी तक सुरक्षाबल उसकी तलाश नहीं कर पाए हैं। छह दिनों के बाद उसकी हत्या किए जाने का ऑडियो वायरल हुआ तो उसके परिजनों ने उसके शव की मांग करते हुए अपील की, पर आतंकियों ने शव देने से इंकार कर दिया।

वैसे, कश्मीर में आतंकियों के शव भी अब उनके परिजनों को नहीं सौंपे जा रहे हैं। सुरक्षाबलों को डर है कि उनके जनाजों में एकत्र होने वाली भीड़ लोगों की भावनाओं केा भड़का रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

देश में कोविड-19 के मामले 31 लाख के पार, 57,542 की मौत