Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शो बादल पे पांव है आम लोगों की आकांक्षाओं, संघर्षों और जीत को दर्शाता है : अमनदीप सिद्धू

शो बादल पे पांव है आम लोगों की आकांक्षाओं, संघर्षों और जीत को दर्शाता है : अमनदीप सिद्धू

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 24 जून 2024 (15:58 IST)
Badall Pe Paon Hai: सोनी सब पर हाल ही में बहुप्रतीक्षित शो 'बादल पे पांव है' का प्रीमियर हुआ है, जिसने अपनी दिल छू लेने वाली कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह नई सीरीज पहले ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है, और दर्शकों को अमनदीप सिद्धू अभिनीत बानी की प्रेरक दुनिया बेहद पसंद आ रही है। 
 
'बादल पे पांव है' एक उत्साही युवती बानी की मनोरंजक कहानी बताता है, जिसके सपने आकाश की तरह विशाल हैं। सीमित आर्थिक साधनों वाले परिवार से आने के बावजूद, बानी की महत्वाकांक्षा की कोई सीमा नहीं है। वह खुद के फायदे से नहीं बल्कि अपने परिवार की भलाई और खुशियों को बढ़ाने की अटूट इच्छा से प्रेरित होकर, अपने हालात को बेहतर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। 
 
webdunia
भले ही वह ऐसे समाज में पली-बढ़ी है, जहां उसे जीवन में मिली चीजों से संतुष्ट रहना सिखाया गया है, लेकिन दूसरी ओर, बानी उस दायरे को आगे बढ़ाते हुए बड़े सपने देखना चाहती है। यह शो दृढ़निश्चय और महत्वाकांक्षा के विषयों पर गहराई से प्रकाश डालता है, जिसमें बानी अपने प्रियजनों को बेहतर जीवन देने के लिए निरंतर मेहनत करती है।
 
बानी की भूमिका निभाने वाली अमनदीप सिद्धू ने कहा, 'बादल पे पांव है' सिर्फ एक शो नहीं है, यह ऐसा अनुभव है जो बानी जैसे उन आम लोगों की आकांक्षाओं, संघर्षों और जीत को दर्शाता है, जो बड़े सपने देखने का साहस करते हैं। बानी की महत्वाकांक्षा अपने लिए नहीं बल्कि अपने परिवार की बेहतरी के लिए है। अपने परिवार के लिए कुछ भी करने और उसे हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने की उसकी इच्छा उसे दूसरों से अलग बनाती है। 
 
उन्होंने कहा, बानी अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करके निरंतर दृढ़ संकल्प दिखाते हुए कई छोटे-बड़े काम करती है। वह स्वार्थी या लालची नहीं है; वह अपने सपनों को पूरा करने के चक्कर में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती है। हर किसी को सपने देखने और बेहतर जीवन पाने की कोशिश करने का अधिकार है। बानी एक प्रेरणा के रूप में काम करती है, जो जीवन में सामने आने वाली बाधाओं को स्वीकार करने को तैयार नहीं है और अपने परिवार को बेहतरीन जीवन देने के लिए अथक मेहनत करती है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी में पहनी 44 साल पुरानी साड़ी, मां पूनम सिन्हा से है खास कनेक्शन