Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लंदन में दिखा नीना गुप्ता का देसी स्वैग, साड़ी पहनकर पहुंचीं बार

लंदन में दिखा नीना गुप्ता का देसी स्वैग, साड़ी पहनकर पहुंचीं बार
नेशनल अवॉर्ड विनर नीता गुप्ता के करियर को फिल्म 'बधाई हो' ने नई उचाई दे है। फिल्म में नीना की शानदार अदाकारी की हर तरफ तारीफ हो रही है। एक्टिंग के साथ-साथ नीना गुप्ता अपने हॉट और बोल्ड लुक्स के कारण भी चर्चा में रहती हैं।


नीना गुप्ता इन दिनों लंदन में हॉलिडे एंजॉय करने पहुंची हैं। हाल ही में नीना ने लंदन से एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर कई यूजर्स ने कमेंट में उन्हें पटाखा लिखकर तारीफ की है।

दरअसल नीना की ये तस्वीर लंदन के एक बार की है। इस तस्वीर में नीना बार में खड़ी नजर आईं। लेकिन तस्वीर की सबसे खास बात ये थी कि नीना किसी ग्लैमरस ड्रेसअप के बजाय साड़ी पहने हुए दिखीं। नीना ओरेंज-पिंक साड़ी पहने हुए है। इसके साथ उन्होंने ओपन हेयर किया हुआ है। जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
 
webdunia
नीना के इस लुक को देख एक यूजर ने उन्हें पटाखा कहा तो एक ने बार में साड़ी पहनकर पहुंचने में उन्हें ग्रेट कहा। वहीं दूसरी तस्वीर में नीना अनुमप खेर के साथ नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करके नीना ने कैप्शन दिया, 'लंदन में रंग भर दिया।'
 
नीना गुप्ता फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में एक बार फिर से गजराज राव और आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं। हालांकि इस फिल्म में नीना और राव बिल्कुल अलग अवतार में नजर आयेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

असम बाढ़ पी‍ड़ितों की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार, 2 करोड़ रुपए करेंगे दान