Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

साजिद खान की जगह फरहाद सामजी करेंगे 'हाउसफुल 4' का निर्देशन

Webdunia
रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (13:12 IST)
मुंबई। फिल्म 'हाउसफुल 4' के निर्माताओं ने शनिवार को घोषणा की कि साजिद खान के फिल्म से बाहर होने के बाद फरहाद सामजी फिल्म के निर्देशन का कार्य संभालेंगे। साजिद पर 3 अभिनेत्रियों एवं एक पत्रकार ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके बाद खान ने शुक्रवार को फिल्म से बाहर होने की घोषणा की थी।
 
 
इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट के तहत कर रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस के एक प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा कि 'हाउसफुल 3' के निर्देशक फरहाद सामजी अब 'हाउसफुल 4' का निर्देशन कर रहे हैं। 
 
फरहाद सामजी ने अपने भाई साजिद सामजी के साथ फ्रेंचाइज की पिछली फिल्म 'हाउसफुल 3' का सहनिर्देशन किया था। फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार ने शुक्रवार को घोषणा की कि शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।
 
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं शु्क्रवार रात को देश लौटा हूं और इस तरह की खबरें पढ़ना बहुत परेशान करने वाला है। मैंने 'हाउसफुल 4' के निर्माताओं से आग्रह किया है कि आगे की जांच होने तक शूटिंग रद्द कर दी जाए। 
 
कुमार ने लिखा कि इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैं साबित हो चुके किसी भी अपराधी के साथ काम नहीं करूंगा और जिस किसी ने उत्पीड़न झेला है, उसे सुना जाना चाहिए और वे जिस न्याय के हकदार हैं, वह उन्हें मिलना चाहिए।
 
इसके कुछ देर बाद ही साजिद खान ने कहा कि वे आरोपों के शांत होने तक नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए फिल्म से बाहर होने का फैसला कर रहे हैं। तनुश्री दत्ता के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोपों का सामना कर रहे नाना पाटेकर को भी फिल्म से बाहर कर दिया गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

कर्माज चाइल्ड में सुभाई घई ने की अपनी सिनेमाई प्रतिभा के बारे में बात

द साबरमती रिपोर्ट का मोस्ट पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर

क्या आमिर खान की हो रही लोकेश कनगराज की सिनेमैटिक यूनिवर्स में एंट्री?

फिल्मों में आने से पहले यह काम करती थीं मल्लिका शेरावत, पिता बनाना चाहते थे IAS

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान से 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाला निकला सब्जी विक्रेता, जमशेदपुर से गिरफ्तार

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

આગળનો લેખ