Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

‍कौन-कौन थे हेमा मालिनी के दीवाने, क्यों ठुकराई राज कपूर की फिल्म, हेमा की 25 रोचक बातें

समय ताम्रकर
हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। पेश है हेमा मालिनी के बारे में 25 रोचक जानकारियां... 
 
1) हेमा मालिनी की मां जय चक्रवर्ती जब गर्भवती थी, तब उन्हें पता नहीं था कि बेटा होगा या बेटी। लेकिन वे बेटी होने को लेकर इतनी निश्चिंत थी कि उन्होंने पहले ही नाम सोच लिया हेमा मालिनी।
 
2) इतना ही नहीं माँ जया ने गर्भावस्था के दौरान अपने शयनकक्ष में दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी के अनेक चित्र लगा रखे थे।
 
3) वे स्वयं अच्छी नर्तकी बनना चाहती थीं लेकिन नहीं बन सकीं। अपनी बिटिया को जया सर्वोत्तम नर्तकी बनाने पर आमादा थीं और यह उन्होंने कर दिखाया।
 
4) हेमा मालिनी पढ़ाई में होशियार थीं। इतिहास उनका पसंदीदा विषय रहा है।
 
5) हेमा अपनी 10वीं कक्षा की परीक्षा भी नहीं दे पाईं क्योंकि उन्हें लगातार अभिनय के प्रस्ताव मिल रहे थे।

6) चौदह साल की उम्र से हेमा के घर के दरवाजे पर फिल्म निर्माता दस्तक देने लगे थे। निर्माता-निर्देशक श्रीधर ने फोटो सेशन के लिए हेमा को साड़ी पहनाई। साड़ी इसलिए कि वे अपनी उम्र से बड़ी दिखाई दे सकें।
 
7) हिंदी फिल्मों में हेमा मालिनी को पहला अवसर 'सपनों का सौदागर' (1968) में मिला। हेमा के हीरो शौ-मैन राजकपूर थे जो उम्र के मामले में हेमा से बहुत बड़े थे।
 
8) राजकपूर ने तब कहा था- ‘एक दिन यह लड़की सिनेमा की बहुत बड़ी स्टार बनेगी।‘ राज साहब की भविष्यवाणी को हेमा ने सच कर दिखाया।
 
9) 1970 में रिलीज हुई 'जॉनी मेरा नाम' से हेमा मालिनी को गंभीरता से लिया जाने लगा। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
 
10) अपने करियर के आरंभ में ही हेमा ने धर्मेन्द्र के साथ 'तुम हसीं मैं जवां' (1969), शराफत (1969), नया जमाना (1971) जैसी कुछ फिल्में कीं। ये फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली, लेकिन दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया। आगे चलकर इस जोड़ी ने हिंदी सिने इतिहास की कई सफल फिल्में दी और बॉलीवुड की सर्वाधिक कामयाब जोड़ियों में से एक है।

11) सीता और गीता (1972) में हेमा मालिनी ने डबल रोल निभाए। इस फिल्म की शानदार कामयाबी ने हेमा को अग्रिम पंक्ति की नायिका बना दिया।
 
12) हेमा के सौंदर्य को देख उन्हें ड्रीम गर्ल पुकारा जाने लगा। इसी नाम की एक फिल्म हेमा की मां ने बनाई थी।
 
13) हेमा मालिनी के सौंदर्य का जादू कई फिल्म अभिनेताओं पर भी चला। जीतेन्द्र और संजीव कुमार जैसे अभिनेता हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे, लेकिन बाद में गरम-धरम बाजी जीत गए।
 
14) धर्मेन्द्र, राजेश खन्ना, जीतेन्द्र और अमिताभ बच्चन के साथ हेमा मालिनी की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया।
 
15) हेमा मालिनी ने दिल आशना है नामक फिल्म निर्देशित की थी और शाहरुख खान को इस फिल्म के जरिये उन्होंने अवसर दिया।

16) 2004 में हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं और उन्होंने राजनीतिक सफर शुरू किया।
 
17) अभिनेत्री होने के अलावा हेमा एक कुशल नृत्यांगना हैं। भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और ओडिसी में उन्होंने विधिवत प्रशिक्षण लिया है और देश-विदेश में कई स्टेज शो पेश किए हैं।
 
18) फिल्मफेअर अवॉर्ड्स की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में हेमा मालिनी का नाम 11 बार नामांकित हुआ है, लेकिन उन्हें केवल एक बार सीता और गीता के लिए ही यह पुरस्कार मिला है।
 
19) चुनाव प्रचार के लिए जहाँ कहीं भी गई श्रोताओं ने उनसे फिल्म ‘शोले’ की बसंती के संवाद सुनाने का आग्रह जरूर किया।
 
20) राजकपूर ने फिल्म ‘सत्यम-शिवम्‌-सुन्दरम’ का रोल पहले हेमा मालिनी को ऑफर किया था। फिल्म में जरूरत से ज्यादा अंग प्रदर्शन था, इसलिए हेमा ने इंकार कर दिया।

21) पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने फिल्म ‘सीता और गीता’ कई बार देखी थी। हेमा का डबल रोल उन्हें बेहद पसंद आया।
 
22) हेमा अपनी सुंदरता बनाए रखने के लिए प्रतिदिन योग तथा व्यायाम करती हैं।
 
23) सप्ताह में दो बार उपवास उनकी नियमित जिंदगी का अंग है। इनमें एक दिन शुक्रवार होता है।
 
24) हेमा की पसंद में कांजीवरम्‌ साड़ियाँ, चमेली के गजरे और ढेर सारी ज्वेलरी हैं।
 
25) फिल्म ‘बागबान’ में उनकी ताजगी देखकर अमिताभ बच्चन ने कहा - 'आज भी आप अपनी बेटियों से अधिक जवान लगती हैं।'

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

नेटफ्लिक्स-प्राइम वीडियो को टक्कर देने आया Waves, प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म

नाना पाटेकर ने की अनिल शर्मा की शिकायत, वनवास के निर्देशक को बताया बकवास आदमी

प्राइम वीडियो ने रिलीज किया अग्नि का इंटेंस ट्रेलर, दिखेगी फायरफाइटर्स के साहस और बलिदान की कहानी

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस दिन होगा जब खुली किताब का वर्ल्ड प्रीमियर

Bigg Boss 18 : सच में भी बिग बॉस के लाड़ले हैं विवियन डीसेना, वायरल वीडियो से खुली पोल!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

આગળનો લેખ
Show comments