Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अजय देवगन को मैं भैया कहता हूं

सोनू के टीटू की स्वीटी के सनी सिंह से बातचीत

अजय देवगन को मैं भैया कहता हूं
सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म जल्दी ही रिलीज होने वाली है। इसमें सनी सिंह ने महत्वपूर्ण रोल निभाया है। पेश है सनी से बातचीत : 
 
कार्तिक से माँ वाला प्यार मिला?
मैं कार्तिक के साथ पर्सनली भी काफी बातें शेयर करता हूं। वह परिवार के जैसे हो गया है।  
 
फिल्म के नाम को लेकर क्या कहेंगे? 
मुझे पहले पता ही नहीं था की फिल्म का नाम क्या है। वैसे भी फिल्म का नाम प्यार का पंचनामा नहीं था। इस फिल्म का नाम भी काफी अलग है और फिल्म में कई सारे सरप्राईजेज हैं। 
 
अपने बारे में बताएं। 
मैं मुंबई से ही हूँ। मेरे पापा एक्शन डायरेक्शन में हैं पिछले 35 साल से हैं। अक्षय कुमार और अजय देवगन सर को देखते हुए बड़ा हुआ हूँ। हमेशा से एक्टर ही बनना था। हर तरह की क्लासेस भी मैंने की हैं। मैं लकी हूँ की लव रंजन सर से मेरी शुरुआत हुई।  
 
पापा की किन फिल्मों के शूट पर गए हैं?
मैं शर्मीला इंसान हूँ तो ज्यादा नहीं गया। मेरे दोस्त मुझे कहते हैं की मैं काफी सीधा हूँ। मैं विजयपथ की फिल्म की शूटिंग पर गया था। वहाँ सेट पर मैंने एक शेर के साथ फोटो भी खिंचाई थी। मेरे पापा एक्शन कहते थे जो मुझे याद है। 
 
पापा की सलाह क्या थी?
पापा हमेशा से चाहते थे कि मैं हीरो बनूँ। उन्होंने मुझे बता कहा था कि अगर आप ध्यान से सब करोगे तो काम जरूर मिलेगा। 
 
अजय देवगन से कैसे रिश्ते हैं?
मैं उन्हें भैया बुलाता हूँ। उनसे सीखने को बहुत कुछ मिलता है। उनकी शादी में भी गया था। पारिवारिक रिश्ता रहा है। वे मेरे लिए प्रेरणा भी हैं। घर आना-जाना है। वे बहुत ही अच्छे इंसान हैं। 
आपको दिल तो बच्चा है, कैसे मिली? 
कुमार मंगत जी प्रोड्यूसर और फॅमिली फ्रेंड भी हैं। मैं ऑडिशन पर जाया करता था। मैंने दिल तो बच्चा है जी के लिए भी ऑडिशन दिया और सेलेक्ट होने पर बहुत खुश भी हुआ। 
 
और कोई फिल्म याद आती है?
मैंने एक फिल्म की थी प्रणाम वालेकुम, जो की रिलीज नहीं हुई। उसमें पापा के फ्रेंड संजय मिश्रा जी हैं। कुछ कारणों से वो पूरी नहीं हो पाई। उसी दौरान मैं कास्टिंग डायरेक्टर विकी सिदाना से मिला। उन्होंने मुझे कुमार जी के ऑफिस जाने के लिए कहा और लव रंजन सर की फिल्म 'आकाशवाणी' मिली। 
 
लव रंजन के बारे में बताएं?
वो परफेक्ट और करेक्ट हैं। उनकी एक-एक बात इतनी परफेक्ट होती है की क्या बताऊँ। हमारे लिए वो मेहनत करते हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मैं तो बचपन से जंगली हूं : साकिब सलीम