Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इस वजह से 'धोनी' छोड़ी और 'अय्यारी' कर ली: रकुल प्रीत सिंह

रूना आशीष
'मुझे पहले नीरज सर की एक और फिल्म के लिए फाइनला किया गया था। फिल्म का नाम शायद 'सलाम-टाटा बाय-बाय' जैसा कुछ था। मुझे पहले तो ऑडिशंस के लिए बुलाया गया, मैं गई भी। मेरी मीटिंग भी कराई गई। फिर अगले हफ्ते खबर आई कि अक्षय सर के साथ 'स्पेशल 26' शूट हो रही है तो फिर मेरी ये फिल्म कहीं अटक गई। लेकिन शायद नीरज सर को मैं याद रह गई। जब 'अय्यारी' फिल्म भी बनाई जा रही थी तो मुझसे कास्टिंग डायरेक्टर ने पूछा कि डेट्स हैं भी या नहीं? तब मैंने कहा कि अगर नीरज सर की फिल्म है और सिद्धार्थ हैं उसमें तो मैं डेट्स अभी से ब्लॉक कर देती हूं।' रकुल प्रीत सिंह कुछ इस तरह से बयां करती हैं, जब उनसे नीरज पांडे से जुड़ीं बातों के बारे में पूछा जाता है। रकुल की फिल्म 'अय्यारी' के सिलसिले में रकुल ने 'वेबदुनिया' संवाददाता रूना आशीष से बातचीत की।
 
रकुल आगे बताती हैं कि 'मुझे 'एमएस धोनी' का भी ऑफर था, जब दिशा पटानी वाला रोल दिया गया था। हम शूट शुरू करने वाले थे फिर सुशांत के बालों को देखकर लगा कि थोड़ा लेंथ और होना चाहिए। उस चक्कर में मेरी शूट एक हफ्ते आगे बढ़ गया। लेकिन उन दिनों साउथ की 3 फिल्में भी एकसाथ कर रही थीं। मेरी फिल्म रामचरण तेजा के साथ थी और वे साउथ के बड़े मशहूर कलाकार हैं। 16 सितंबर को फिल्म की रिलीज थी और हमें 1 से 8 सितंबर के बीच मुझे दो गाने भी शूट करके देने थे। मैंने तेजा से कहा कि मैं ये फिल्म करना चाहती हूं।'
 
कोई एडजस्टमेंट नहीं हो सकता था?
तेजा ने कहा भी कि मुंबई-हैदराबाद अप-डाउन कर लो, लेकिन 'धोनी...' की शूट दिल्ली में थी तो वहां से हैदराबाद 2 घंटे की फ्लाइट है। मैं मुंबई तक तो अप-डाउन कर चुकी हूं लेकिन दिल्ली मुमकिन नहीं था तो मन मारकर मुझे 'धोनी...' छोड़नी पड़ी।
 
साउथ में कैसा माहौल है?
वहां सभी लोग आपको अपना मानते हैं। वहां आपको बहुत सारा प्यार मिलता है, जो आपको अपने फैंस के और भी करीब लेकर आ जाता है। मुझे जनवरी में 5 साल हो गए साउथ में काम करते-करते।


 
मैंने सुना वहां की भाषा तो आप अच्छे से बोल रही थीं?
अब 5 साल का समय और लगभग 14-15 फिल्में करने पर तो मुझे उन लोगों की भाषा आनी ही चाहिए। फिर वे लोग इतना प्यार देते हैं तो मुझे उनकी भाषा सीखनी ही चाहिए। उनकी जुबान में बोलो तो और भी ज्यादा प्यार और इज्जत मिलती है। मुझे तेलुगु बहुत अच्छे से आती है। मैं पंजाबी हूं तो मुझे पंजाबी भी बहुत सरलता से बोलना आती है। मैं पक्की हिन्दुस्तानी हूं।
 
'अय्यारी' में आप क्या कर रही हैं?
मैं एक ऐसी लड़की बनी हूं, जो टेक्निकल चीजों से डील करती है। फिल्म में मैं सिद्धार्थ के साथ ही रहती हूं। हम दोनों पर एक रोमांटिक गाना भी फिल्माया गया है। मुझे वो इतना पसंद है कि मैं वो गुनगुनाती ही रहती हूं।
 
'अय्यारी' में रकुल के साथ सिद्धार्थ मलहोत्रा और मनोज वाजपेयी हैं। पहले ये फिल्म 16 फरवरी को रिलीज हो रही है। 

सम्बंधित जानकारी

बॉलीवुड हलचल

दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में धमाका करने जा रही भूल भुलैया 3, जानिए क्यों है मस्ट वॉच मूवी!

विनीत कुमार सिंह की पॉलिटिकल थ्रिलर मैच फिक्सिंग का ट्रेलर हुआ रिलीज

रॉकस्टार डीएसपी द्वारा कंपोज कंगुवा का दूसरा गाना योलो हुआ रिलीज

Bigg Boss 18 : नंबर 1 रैंकिंग पाने के लिए भिड़ेंगे घरवाले, शहजादा धामी और रजत दलाल की हुई बहस

जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी के साथ सिकंदर का मुकद्दर में नजर आएंगी तमन्ना भाटिया

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

આગળનો લેખ
Show comments