पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए एक बार फिर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया। तेजस्वी ने भाजपा से सवाल किया कि वह बिहार में नौकरियां कहां से देगी?
उन्होंने सवाल किया कि भाजपा वाले बताएं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, नीतीश कुमार हैं? नीतीश कुमार ने तो 10 लाख नौकरियों पर ही हाथ खड़े कर दिए थे कि कहां से देंगे। तो बीजेपी कहां से देगी, नेतृत्व तो नीतीश कुमार कर रहे हैं, तो ये बेवकूफ किसे बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनका वादा असली है। अगर वो चाहते तो वो भी एनडीए की तरह झूठा 50 लाख नौकरियों का वादा कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने वही वादा किया है जो असलियत में विभागों में पद खाली हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने भी अपने संकल्पपत्र में लाखों लोगों को नौकरियां देने का वादा किया था।