Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लांच हुई बजाज की सबसे सस्ती बाइक Pulsar NS125, धमाकेदार फीचर्स, भारत में रहेगी इतनी कीमत

लांच हुई बजाज की सबसे सस्ती बाइक Pulsar NS125, धमाकेदार फीचर्स, भारत में रहेगी इतनी कीमत
, रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (14:44 IST)
बजाज ने Pulsar NS125 को पोलैंड में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत PLN 7,999 (लगभग 1.59 लाख रुपए) (एक्स-शोरूम) रखी है। भारत में नई Pulsar NS125 को अगले साल 60,000 रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में लांच किया जा सकता है। Pulsar NS125 का मुकाबला भारतीय बाजार में Honda CB Shine SP और Hero Glamour से होगा।
 
फीचर्स की बात करें तो नई Pulsar NS125 में  124.4cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 12 bhp का पावर और 11 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस फ्यूल इंजेक्टेड इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
 
इस नई मोटरसाइकल में स्प्लिट स्टेप-अप सीटिंग लेआउट दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। ब्रेक्रिंग के लिए नई Pulsar NS125 के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। ब्रेकिंग को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए इस बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) है।
 
डिजाइन और स्टाइल के मामले में नई Bajaj Pulsar NS125, NS135 की ही तरह है। दोनों के हेडलैम्प, फ्यूल टैंक और बाकी बॉडी पैनल्स एक-दूसरे से मैच करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारत का मुंहतोड़ जवाब