भारत की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी बजाज युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय रही है। एक समय था जब बजाज ने पल्सर बाइक सीरीज के जरिए बाजार में धूम मचा रखी था। अब एक बार फिर बजाज पल्सर अपने नए अवतार में लोगों के सामने आने के लिए तैयार है।
बजाज की पल्सर आरएस 200 इस वक्त बाजार में मौजूद है। इसी श्रेणी को आगे बढ़ाते हुए बजाज जल्द ही पल्सर आरएस 400 के रूप में एक दमदार बाइक युवाओं के सामने पेश करने जा रहा है। प्रीमियम बाइक के भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ी है।
बजाज के लिए पल्सर आरएस 400 इस बढ़ती प्रतिस्पर्धा में बने रहने की टिकट साबित हो सकती है। पल्सर आरएस 400 में भी आरएस 200 की तरह युवाओं को एक शानदार स्पोर्टी लुक मिलेगा। बेहतरीन लुक के अलावा इस प्रीमियम बाइक में बजाज 373.2 सीसी का दमदार इंजन भी दे रहा है, जो 43 हॉर्स पावर की अधिकतम ताकत व 35 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकता है।
इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से डुअल चैनल एबीएस सिस्टम भी दिए जाने की उम्मीद है। यह प्रीमियम बाइक सड़कों पर 175 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। यह बाइक 2018 के मध्य तक सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती है। इसकी कीमत 1.6 लाख रुपए से 2 लाख रुपए तक रहने की संभावना है। यदि आप स्पोर्टी लुक के साथ एक नई प्रीमियम बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो बजाज की इस दमदार बाइक का इंतजार कर सकते हैं।