नई दिल्ली। आज राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में बड़ा दिन है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर आज बुधवार को अंतिम सुनवाई है। सुप्रीम कोर्ट 39 दिन से रोज इस मामले की सुनवाई कर रहा है। अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद से संबंधित 2.77 एकड़ भूमि के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के 30 सितंबर 2010 के 2:1 के बहुमत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 14 अपीलें दायर की गई हैं।
हाई कोर्ट ने इस फैसले में विवादित भूमि सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान के बीच बराबर-बराबर बांटने का आदेश दिया था। इस फैसले के खिलाफ अपील दायर होने पर शीर्ष अदालत ने मई 2011 में हाईकोर्ट के निर्णय पर रोक लगाने के साथ ही विवादित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। जानिए 8 महत्वपूर्ण तारीखें-
9 मई 2011 : इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक।
21 मार्च 2017 : राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने की मध्यस्थता पेशकश।
25 जनवरी 2019 : सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की नई बेंच बनाई।
26 फरवरी 2019 : सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अपनी निगरानी में मध्यस्थ के जरिए विवाद का समाधान निकालने पर सहमति जताई।
1 अगस्त 2019 : मध्यस्थता कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी।
2 अगस्त 2019 : अयोध्या विवाद पर मध्यस्थता फेल, सुप्रीम कोर्ट में नियमित सुनवाई का फैसला।
6 अगस्त 2019 : सुप्रीम कोर्ट में नियमित सुनवाई शुरू हुई।
16 अक्टूबर 2019 : आज सुनवाई का आखिरी दिन।