Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मलेशियाई विमान एमएच 122 की आपात लैंडिंग

मलेशियाई विमान एमएच 122 की आपात लैंडिंग
सिडनी , शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (08:21 IST)
सिडनी। सिडनी से कुलालालम्पुर के लिए उड़ान भर चुकी एक मलेशियाई विमान एमएच 122 को तकनीकी खराबी के चलते यहां आपातकाल स्थिति में उतारा गया।
 
विमान में बैठे यात्रियों ने ट्विटर पर बताया कि करीब 200 यात्रियों को लेकर जा रहा एमएच 122 सुरक्षित है और एक इंजन में खराबी के चलते एयरबस 330-300 के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
 
मलेशियन विमान ने एक बयान में कहा कि हम सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते थे और विमान के कैप्टन ने तकनीकी सहायता के लिए विमान के रूट को डाइवर्ट किया।
 
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को एमएच 148 विमान के माध्यम से यात्रियों को एलाइस स्प्रिंग से कुआलालम्पुर के लिए स्थानांतरित किया जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अब अमेरिका ने फिलीस्तीन की मदद रोकी