Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शेयरों में मुनाफावसूली से घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त

शेयरों में मुनाफावसूली से घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 24 जनवरी 2024 (11:31 IST)
Slight rise in early trade in domestic markets due to profit booking in stocks : भारी अस्थिरता के बीच घरेलू बाजारों (domestic markets) में बुधवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया, क्योंकि निवेशकों में ऊंची कीमतों वाले शेयरों में मुनाफावसूली करने की होड़ दिखी। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 316.75 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 70,053.58 अंक पर पहुंच गया लेकिन जल्द ही इसकी भरपाई करते हुए 60.70 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70,431.25 अंक पर आ गया।
 
एनएसई का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 51.15 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 21,187.65 अंक पर आ गया लेकिन सुबह 09.51 बजे यह भी सुधार करते हुए 27.15 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,265.95 अंक पर आ गया।
 
इंफोसिस में 1.84 फीसदी तक की बढ़त : सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील और इंफोसिस 1.84 फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। लाभ वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में एचसीएल टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील और पावरग्रिड रहीं। दूसरी ओर शुरुआती कारोबार में ऐक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, टीसीएस और एमएंडएम में 3.79 फीसदी तक की गिरावट आई। मारुति, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस शुरुआती कारोबार में पिछड़ गईं।
 
30 शेयर बेंचमार्क के कम से कम 21 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे थे जबकि व्यापक निफ्टी के 32 शेयरों में बढ़त देखी गई। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1 प्रतिशत घाटे में कारोबार कर रहा था जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.84 प्रतिशत बढ़त में था। चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.14 प्रतिशत नुकसान में था।
 
ब्रेंट क्रूड में 0.18 प्रतिशत की गिरावट : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को सेंसेक्स 1,053.10 अंक या 1.47 प्रतिशत गिरकर 70,370.55 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 330.15 अंक यानी 1.53 प्रतिशत गिरकर 21,241.65 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,115.39 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, फिर मुर्दे क्यों नहीं चल सकते..