Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पाकिस्तान से जुड़े आतंकी-मॉड्यूल का पर्दाफाश, 2 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

पाकिस्तान से जुड़े आतंकी-मॉड्यूल का पर्दाफाश, 2 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार
, शनिवार, 20 जून 2020 (00:42 IST)
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पाकिस्तान से जुड़े आतंकी-मॉड्यूल का पर्दाफाश कर 2 खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जो राज्य में सिलसिलेवार हमले और निशाना बनाकर हत्याएं करने की योजना बना रहे थे।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात जंदियाला थानांतर्गत जीटी रोड पर गुरदासपुरिया ढाबा के निकट छापेमारी कर गुरमीत सिंह और विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि उनके पास से जर्मनी में निर्मित एमपी5 सब मशीनगन, नौ एमएम की पिस्तौल, चार मैग्जीन, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन मोबाइल फोन से की गई भड़काऊ बातचीत, संदेश और तस्वीरें वगैरह भी निकलवा ली गई हैं।

गुप्ता ने कहा कि मोबाइल फोन में पाकिस्तान स्थित तत्वों को भेजी और उससे प्राप्त की गईं तस्वीरें, ऑडियो संदेश समेत कई तरह के संदिग्ध लेनदेन के बारे में पता चला है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा गुरमीत सिंह के मोबाइल फोन से खालिस्तान के गठन का प्रचार करने वाले कई पोस्ट, वेब-लिंक और पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों द्वारा प्रायोजित भारत विरोधी तत्व मिले हैं हैं। वह लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था।

गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

डीजीपी के अनुसार, अमृतसर के सुल्तानविंड रोड पर गांडा सिंह कॉलोनी के रहने वाले 44 वर्षीय गुरमीत सिंह ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उनके पाकिस्तान स्थित आकाओं ने उन्हें पंजाब में, खासकर उन लोगों को निशाना बनाकर आतंकी हमले करने का निर्देश दिया था, जो किसी विशेष समुदाय से संबंध रखते हैं, ताकि खालिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाया जा सके।
गुरमीत सिंह ने कहा कि वह करीब तीन साल पहले अपने आकाओं से मिलने के लिए पाकिस्तान गया था। गुप्ता ने कहा कि उनके पाकिस्तान स्थित आकाओं का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बिना लक्षण वाले COVID-19 मरीजों की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया हो सकती है कमजोर, अध्ययन में दावा