Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रिमी सेन संग खास दोस्त ने की थी करोड़ों की धोखाधड़ी, अब सीआईडी करेगी मामले की जांच

रिमी सेन संग खास दोस्त ने की थी करोड़ों की धोखाधड़ी, अब सीआईडी करेगी मामले की जांच

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 20 जून 2024 (11:41 IST)
Rimi Sen fraud case: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन काफी समय से पर्दे से गायब है। रिमी हंगामा, गरम मसाला, फिर हेराफेरी और गोलमाल जैसी कई हिट फिल्मों में काम करने के बाद अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं। रिमी सेन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। 
 
रिमी सेन ने मार्च 2022 में अपने दोस्त जतिन व्यास के खिलाफ धोखाधड़ी मामला दर्ज कराया था। एक्ट्रेस ने अपने अजीज दोस्त पर 4.14 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज कराया था। उस समय दायर की गई शिकायत के अनुसार, जतिन ने रिमी को एलईडी लाइटिंग से जुड़ी अपनी नई फर्म में निवेश करने पर काफी मुनाफा देने का वादा किया था। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rimi Sen (@subhamitra03)

अब एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में पूरा किस्सा सुनाया कि आखिर कैसे कब क्या हुआ था। उन्होंने बताया कि जतिन संग उनकी मुलाकात कब औ कैसे हुई थी। रिमी सेन ने बताया कि इस मामले की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रही है। जल्द ही इसमें चार्जशीट दालिख की जाएगी। 
 
रिमी ने कहा, करीब 3-4 साल पहले मैं जतिन से अपने जिम में मिली थी। वह मेरा अच्छा दोस्त बन गया, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया है। वह वास्तव में एक ठग है और मैंने सुना है कि उसने अहमदाबाद में भी कई लोगों को ठगा है। इस मामले में मेरा बहुत सारा पैसा लगा हुआ है और इसके अलावा, यह थोड़ा पर्सनल मामला है। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, वह एक दोस्त के रूप में मेरे घर आया था। उसने मेरी मां के साथ खाना खाया और फिर मेरे साथ ऐसा किया। मैं ऐसे लोगों के बारे में सभी को जागरूक करने के लिए यह मामला दर्ज करना चाहती हूं। मुंबई के बाद, वह दूसरा शहर चुनेगा, वहां एक घर किराए पर लेगा, एक अच्छी कार किराए पर लेगा, अपना बड़ा बिजनेस दिखाएगा और लोगों को फंसाएगा।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rimi Sen (@subhamitra03)

रिमी ने कहा, मैंने लगभग एक डेढ़ साल पहले खार पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज की थी। और हाल ही में मुझे सीआईडी यूनिट 9 से फोन आया कि मेरा केस वहां ट्रांसफर कर दिया गया है। दया नायक जी इस केस को संभाल रहे हैं और मुझे यकीन है कि वह न्याय दिलाएंगे। मेरे वकील मिलन देसाई ने जांच को तेज करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। 
 
रिमी सेन ने बताया हाईकोर्ट ने जतिन की संपत्ति कुर्क करने को कहा, लेकिन हमें पता चला कि भारत में उसकी कोई संपत्ति नहीं है। उसने केवल अपनी पत्नी या मां के नाम पर चीजें खरीद रखी हैं। लेकिन एक-दो दिन में चार्जशीट हाईकोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी और उसे गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया जाएगा। अगर वह विदेश में है तो इंटरपोल को इसे भेजना पुलिस का काम है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में दीपिका पादुकोण ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब