हवाना। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्पष्ट किया है कि बेल्जियम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अमेरिकी नेतृत्व वाला गठबंधन इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर अपने हमले जारी रखेगा।
क्यूबा के दौरे पर आए ओबामा ने कहा कि बेल्जियम में हुए आतंकवादी हमले के बावजूद गठबंधन की सेना इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हमले जारी रखेगी। कोई भी राजनीतिक उद्देश्य निर्दोषों की हत्या को उचित नहीं ठहरा सकता है। ओबामा पिछले 88 वर्ष के दौरान क्यूबा के दौरे पर आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।
बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में हुए आतंकवादी हमले में नौ अमेरिकी नागरिक घायल हुए हैं। अमेरिका ने सुरक्षा कारणों से बेल्जियम के लिए सभी हवाई उड़ानें रद्द कर दी हैं। (वार्ता)