Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अंबेडकर की पार्टी पंजाब में 40 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

अंबेडकर की पार्टी पंजाब में 40 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
मुंबई , शनिवार, 24 दिसंबर 2016 (11:28 IST)
मुंबई। प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व में भारिपा बहुजन महासंघ (बीबीएम) ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। महाराष्ट्र में बीबीएम का केवल 1 विधायक है। राज्य के विदर्भ क्षेत्र में अकोला और वाशिम जिले के बाहर पार्टी की कोई उपस्थिति नहीं है।
 
प्रकाश अंबेडकर भारतीय संविधान के जनक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के पोते हैं। अंबेडकर ने कहा कि पंजाब में लगभग प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दलित समुदाय की उपस्थिति है और उनकी संख्या कुल जनसंख्या की 32 फीसदी है। इन मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए बीबीएम ने कुल 117 में से 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया है।
 
उन्होंने कहा कि पंजाब में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) की उपस्थिति नहीं है। इससे पहले मायावती की बहुजन समाज पार्टी की कुछ सीटों पर पकड़ थी लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने समर्थन खो दिया है इसलिए मुझे लगता है कि बीबीएम के पास राज्य में अपना खाता खोलने का पूरा अवसर है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बर्लिन हिंसा जैसे हमले विशुद्ध रूप से धार्मिक खतरा हैं : ट्रंप