Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

यूपी में लौटा योगी का 'बुलडोजर', मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के अवैध निर्माण ध्वस्त

यूपी में लौटा योगी का 'बुलडोजर', मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के अवैध निर्माण ध्वस्त
, मंगलवार, 15 मार्च 2022 (14:27 IST)
मेरठ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की वापसी के बाद एक बार फिर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'बुलडोजर' चलने लगा है। मेरठ पुलिस ने मंगलवार को पुलिस कस्टडी से फरार ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो और उसके सहयोगी के अवैध मार्केट और फैक्टरी पर बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
 
जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी बुलडोजर लेकर थाना टीवी नगर इलाके के जगन्नाथपुरी पहुंचे। वहां बद्दो और उसके सहयोगियों ने अवैध बिल्डिंग बना रखी थी, जो कि किसी रेणु गुप्ता के नाम से थी।
 
मेरठ पुलिस के मुताबिक जमीन पर बनी अवैध बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बद्दो पर इस तरह की कार्रवाई पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी बद्दो की करोड़ों रुपए की कोठी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया था। 
 
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को कई बार बुलडोजर बाबा कहा था। योगी ने कहा था कि 10 मार्च के बाद सबकी (गुंडे-बदमाश) की गर्मी निकाल देंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हिजाब पर अदालत के फैसले से भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- Hijab में दिक्कत क्या है...