Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हरिद्वार: हर की पैड़ी पर हुक्का गुड़गुड़ाते तस्वीरें वायरल

हरिद्वार: हर की पैड़ी पर हुक्का गुड़गुड़ाते तस्वीरें वायरल

हिमा अग्रवाल

, गुरुवार, 17 जून 2021 (10:39 IST)
हरिद्वार। हर की नगरी और पवित्र धाम में कुछ तस्वीरों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर कुछ फोटों वामरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ लड़के-लड़कियां हर की पैड़ी पर बैठे हुए और हुक्का गुड़गुड़ाते धुएं के छल्ले उड़ा रहे हैं। हर की पैड़ी पर बने मालवीय द्वीप परिसर में हुक्का गुड़गुड़ाते इन युवक-युवती शालीन ड्रेस भी नही पहनी हुई है। उनकी ड्रेस और भावभंगिमा हर की पैड़ी की मर्यादा के खिलाफ है।
 
चिंता का विषय यह है कि यह दल कब हरिद्वार आया और कब हर की पैड़ी में पर इस प्रकार का कारनामा करने लगा। हरिद्वार में हर समय सुरक्षा चाकचौबंद रहती है, ऐसे में जब ये दल हर की पैड़ी पर ऐसी हरकत कर रहा था तो पुलिस कहाँ थी। लोगों की शिकायत पर पुलिस वहां पहुंची।
 
webdunia
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के कुछ युवकों ने किन्नरों का हुलिया बनाकर बीते मंगलवार रात्रि में हुक्के का धुंआ जमकर उड़ाया। इतना ही नहीं इन लोगों ने हर की पैड़ी पर घंटाघर के पास चादर  बिछाकर तरह-तरह के स्वांग रचे, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग व श्रृद्धालु एकत्रित हो गये।  को हरकी पैड़ी कपड़ी  के पास हुक्का पीकर खूब धुआं उड़ाया।
 
कुछ भक्तों को यह हरकत नागवार गुजरी और उन्होंने हर की पैड़ी पर चल रहे इस नाटक की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। लोगों का आरोप है की पुलिस ने युवकों को चेतावनी देते हुए वहां से भगा दिया। हालांकि ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर स्थानीय प्रशासन जांच कर रहा है।
 
प्रश्न यह है कि ये लोग कौन थे, और इस तरह की हरकत के पीछे उनका मकसद क्या था। इस तरह की नौटंकी के लिए उन्होंने पवित्र नगरी के पावन तट को ही क्यो चुना। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा क्यों नही दर्ज किया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

CoronaVirus India Update : लगातार तीसरे दिन बढ़े नए कोरोना संक्रमित, 17 दिन में 50000 से ज्यादा की मौत