Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भांबरी फिर से ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में हारे

भांबरी फिर से ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में हारे
, मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (00:38 IST)
मेलबर्न। भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में सोमवार को यहां अनुभवी  मार्कोस बगदातिस के हाथों हारकर बाहर हो गए। यह तीसरा मौका है, जब मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई करने के बाद  25 वर्षीय यह भारतीय खिलाड़ी इस ओपन के पहले दौर को पार नहीं कर पाया।
 
 
विश्व रैंकिंग में 122वीं स्थान पर काबिज भांबरी को 103 वें रैंकिंग वाले साइप्रस के इस खिलाड़ी ने 2 घंटे 9  मिनट चले मुकाबले में 7-6, 6-4, 6-3 से मात दी। इस हार के लिए बगदातिस के अच्छे खेल से ज्यादा भांबरी  का औसत से खराब प्रदर्शन जिम्मेदार रहा। उन्होंने मैच में 33 सहज गलतियां कीं जबकि बगदातिस ने सिर्फ 3  सहज गलतियां कीं। 
 
ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2006 के उपविजेता रहे बगदातिस ने पहला सेट गंवाने के बाद बाकी के दोनों सेटों में भांबरी  को कोई मौका नहीं दिया। उन्हें दर्शकों का भी साथ मिला। कोर्ट नंबर 8 पर खेले गए मैच के दौरान दर्शक  बगदातिस की हौसला अफजाई करते दिखे।
 
ऑस्ट्रेलियाई ओपन जूनियर चैंपियनशिप 2009 का खिताब जीतने वाले भांबरी को इससे पहले 2015 में एंडी मरे  और 2016 में थॉमस बर्डिच ने इस टूर्नामेंट के पहले दौर में हराकर बाहर किया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बेंगलुरु में अपना पहला टेस्ट खेल सकता है अफगानिस्तान