Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि, ली शपथ

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि, ली शपथ
, बुधवार, 2 अक्टूबर 2019 (07:52 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती के मौके पर बुधवार को याद किया। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने की शपथ ली।

राष्‍ट्रपति कोविंद ने कहा कि गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का दिन हम सबके लिए सत्य, अहिंसा, सौहार्द, नैतिकता और सादगी के आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का है। उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक है। वह सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजघाट पहुंच कर राष्‍ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
 
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद के बाद वो पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की समाधि स्थल विजयघाट गए। दो अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। इसके बाद पीएम मोदी संसद जाएंगे, जहां वो दोनों नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
 
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर भी पीएम मोदी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।  हम महात्मा गांधी के प्रति मानवता के लिए उनके सार्वकालिक योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर हम उनके सपनों को साकार करने और धरती को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहने की प्रतिज्ञा करते हैं।'
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘जय जवान जय किसान’ के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।
 
प्रधानमंत्री मोदी आज अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में स्वच्छता के लिए आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वो देश को खुले में शौच मुक्त घोषित (ODF) करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गांधी @ 150: कहानी उनकी जो गांधी के अंतिम पलों की गवाह बनीं