नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में चौथी बार 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों को त्योहारों पर नया मंत्र देते हुए कहा कि घरों में जो वस्तुएं ज्यादा मात्रा में हैं, उन्हें गरीबों को दें। कपड़े, मिठाइयां गरीबों को देंगे तो वे खुश होंगे। त्योहारों पर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाएं। NGO से संपर्क करें। वे इस दिशा में काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के 'मन की बात' से जुड़ीं 8 खास बातें...
सबसे पहले किया लता मंगेशकर का जिक्र : पीएम मोदी ने 'मन की बात' में सबसे पहले लता मंगेशकर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में भी लता दीदी एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि हम दोनों में भाई-बहन जैसा रिश्ता है। जब भी उनके यहां गया, दीदी ने मुझे गुजराती खाना जरूर खिलाया। उन्होंने कहा कि मैंने अमेरिका जाने से पहले लताजी को फोन किया था। उन्होंने इस फोन की रिकॉर्डिंग भी 'मन की बात' में सुनाई।
त्योहारों पर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाएं : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और छठ समेत सभी त्योहारों की देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे आसपास ऐसे कई लोग हैं, जो त्योहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं। कुछ घरों में मिठाइयां खराब होती हैं, तो कुछ घरों में बच्चे मिठाइयों के लिए तरसते हैं। कुछ अलमारियां कपड़ों से भरी रहती हैं, तो कहीं लोगों के पास तन ढंकने के भी कपड़े नहीं रहते। त्योहारों पर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाएं। नए तरीके से लक्ष्मीजी का स्वागत करें।
भारत की लक्ष्मी अभियान : हमारी संस्कृति में बेटियों को लक्ष्मी माना गया है। क्या हम इस बार अपनी बेटियों के सम्मान में हम अपने समाज में कार्यक्रम रख सकते हैं? क्या इस दीपावली हम असाधारण प्रतिभा वाली अपनी बहू-बेटियों का सम्मान कर सकते हैं। इस बार हम 'सेल्फी विथ डॉटर' की तरह अभियान चलाएं। हम भारत की लक्ष्मी को प्रोत्साहन देने के लिए इस बार 'भारत की लक्ष्मी' अभियान चलाएं।
मेदवेदेव के हौसले ने जीता दुनिया का दिल : पीएम मोदी ने 'मन की बात' में टेनिस स्टार डेनिल मेदवेदेव के हौसले की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हार के बाद मेदवेदेव के हौसले ने दुनिया का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि नडाल से हारकर भी तारीफ बटोर ले गए मेदवेदेव। जीवन में हार-जीत मायने नहीं रखती है।
बापू की 150वीं जयंती पर स्वच्छता का संकल्प लें : उन्होंने कहा कि बापू की 150वीं जन्म-जयंती पर स्वच्छता का संकल्प लें। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सलाह देते हुए उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि इस 2 अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें।
प्लॉगर रिपुदमन से की बात : पीएम मोदी ने कहा कि भागते हुए सफाई करने को प्लॉगर कहते हैं। उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाने वाले प्लॉगर युवा रिपुदमन से बात करते हुए उनकी पहल के लिए बधाई दी। पीएम ने रिपुदमन की इस पहल को खेल मंत्रालय द्वारा 2 अक्टूबर को आगे बढ़ाने का भी भरोसा दिलाया।
तम्बाकू के नशे से रहें दूर : पीएम मोदी ने इसके साथ तम्बाकू सेवन छोड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि तम्बाकू कई जानलेवा बीमारियों को जन्म देती है। तम्बाकू से शरीर को भारी नुकसान होता है। सिगरेट के खतरे को लेकर किसी प्रकार का भ्रम नहीं है, उससे नुकसान होता है लेकिन ई-सिगरेट का मामला बहुत ही अलग है। ई-सिगरेट को लेकर लोगों में इतनी जागरूकता नहीं है। ऐसे में ई-सिगरेट के बारे में कोई गलतफहमी नहीं पालें।
मरियम थ्रेसिया को इस तरह किया याद : पीएम मोदी ने कहा कि मरियम थ्रेसिया ने 50 साल के छोटे से जीवनकाल में मानवता की भलाई के लिए जो कार्य किया, वह पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। पोप फ्रांसिस आने वाले 13 अक्टूबर को मरियम थ्रेसिया को संत घोषित करेंगे। उन्होंने इसके लिए ईसाई भाई-बहनों को बधाई दी।