Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ब्रिटेन में 23,000 संदिग्ध आतंकवादियों के मौजूद होने की आशंका

ब्रिटेन में 23,000 संदिग्ध आतंकवादियों के मौजूद होने की आशंका
, सोमवार, 29 मई 2017 (08:11 IST)
लंदन। ब्रिटेन के खुफिया अधिकारियों का कहना है कि देशभर में आतंकवाद के करीब 23,000 संदिग्ध मौजूद हैं। सुरक्षा अधिकारियों के समक्ष यह चुनौती उस वक्त खड़ी हुई है, जब हाल ही में मैनचेस्टर में आत्मघाती हमले में 22 लोग मारे गए थे और 119 लोग घायल हो गए थे।
 
इस हमले को लीबियाई मूल के हमलावर सलमान आबिदी ने अंजाम दिया। खबरें हैं कि यह हमलावर पहले से ही खुफिया सेवाओं के रडार पर था और ऐसे में एमआई-5 पर इसका खुलासा करने का दबाव बढ़ गया है कि वे इस हमलावर के बारे में क्या जानते थे। अब सरकार के सूत्रों ने मीडिया से कहा कि उनका मानना है कि करीब 23,000 लोगों का रुझान चरमपंथी गतिविधियों की ओर है और वे ब्रिटेन में रह रहे हैं।
 
सूत्रों का कहना है कि इनमें से करीब 3,000 लोगों को खतरे तौर पर देखा जा रहा है और पुलिस एवं खुफिया सेवाओं द्वारा चलाए जा रहे 500 अभियान में इनकी सक्रिय निगरानी की जा रही है। उधर, पुलिस ने मैनचेस्टर में आत्मघाती हमला करने वाले सलमान आबिदी की सुरक्षा कैमरों में कैद हुई हमले की रात की तस्वीर जारी की है।
 
जांचकर्ताओं ने 22 वर्षीय हमलावर के अंतिम क्षणों की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि यदि उन्हें इस हमले के संबंध में उसकी किसी गतिविधि की कोई जानकारी है तो वे इसे साझा करें (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

लड़कियों से छेड़छाड़ की घटना के बाद आजम खान ये क्या बोल गए