Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

BCCI ने घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उठाया बड़ा कदम, अच्छा प्रदर्शन करने पर दी जाएगी इनामी धनराशि

BCCI ने सभी जूनियर और महिला प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि की शुरुआत की

BCCI ने घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उठाया बड़ा कदम, अच्छा प्रदर्शन करने पर दी जाएगी इनामी धनराशि

WD Sports Desk

, मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (13:20 IST)
Women’s and Junior Cricket tournaments Prize Money: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को घरेलू स्तर पर सभी महिला और जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिताओं में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ (मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ (टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) पुरस्कार विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि की शुरुआत की।
 
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने घोषणा की कि पुरुष क्रिकेट में विजय हजारे (Vijay Hazare Trophy) और सैयद मुश्ताक अली प्रतियोगिता (The Syed Mushtaq Ali Trophy) में ‘Player of The Match’ के लिए पुरस्कार राशि दी जाएगी।
 
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘हम अपने घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम के तहत सभी महिला और जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि की शुरुआत कर रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त सीनियर पुरुषों के लिए विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच के लिए पुरस्कार राशि दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य घरेलू सर्किट में उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देना और पुरस्कृत करना है।’’

 
शाह ने कहा, ‘‘इस प्रयास में अटूट समर्थन के लिए शीर्ष परिषद को हार्दिक धन्यवाद। साथ मिलकर हम अपने क्रिकेटरों के लिए और अधिक बेहतर माहौल तैयार कर रहे हैं। जय हिंद।’’


पिछले साल बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंटों के लिए पुरस्कार राशि में वृद्धि की थी और रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) विजेता को पांच करोड़ रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया था।
 
ईरानी कप (Irani Cup) के लिए नकद पुरस्कार भी दोगुना कर दिया गया था जिसमें विजेताओं को 25 लाख रुपये के बजाय 50 लाख रूपए दिए गए थे और उपविजेता टीम को 25 लाख रूपए दिए गए थे।
 
दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में अब चैंपियन को एक करोड़ रूपए और उपविजेता टीम को 50 लाख रूपए मिलते हैं जबकि विजय हजारे ट्रॉफी के विजेताओं को एक करोड़ रूपए और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 लाख रूपए मिलते हैं।  (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

AFG vs NZ Test : राशिद खान को नहीं मिली जगह, हशमतुल्लाह होंगे अफगानिस्तान के कप्तान