संयुक्त राष्ट्र। उत्तरी सीरिया में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित क्षेत्र बनाने के जर्मनी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद फैसला करेगा। प्रवक्ता फरहान हक ने इसकी जानकारी दी।
हक ने कहा कि इस तरह के किसी भी निर्णय पर सदस्य देश विशेष रूप से सुरक्षा परिषद द्वारा विचार किया जाना चाहिए। इससे पहले जर्मनी के रक्षामंत्री एन्नेग्रेट क्रेम्प-कारेनबाउयेर ने संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में उत्तरी सीरिया में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव रखा था।
क्रेम्प-कारेनबाउयेर ऐसे पहले नेता हैं जिन्होंने उत्तरी सीरिया सीमा में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित क्षेत्र तैयार कर ज्यादातर कुर्द नागरिकों को तुर्की के सैन्य अभियान से बचाने के लिए इसका प्रस्ताव दिया था।
इस बीच गत मंगलवार रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके तुर्की समकक्ष रेसेप तईप एर्दोगन ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि रूसी सैन्य पुलिस और सीरियाई सीमा गार्ड 150 घंटे के भीतर सीरिया-तुर्की सीमा पर 18 मील सुरक्षित क्षेत्र से कुर्द सेना की वापसी तय करेंगे।
अमेरिका और तुर्की के बीच पिछले सप्ताह नया समझौता तय हुआ था जिसके तहत कुर्द की सेना को तुर्की सीमा क्षेत्र से अपने सैनिक वापस लेने का समय देने के लिए 5 दिनों के युद्धविराम पर सहमति बनी थी।
इस बीच बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि तुर्की ने उनके प्रशासन को इस बात से अवगत कराया है कि सीरिया में संघर्षविराम स्थायी रूप से जारी रहेगा।