Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पीएम आज से इटली और ब्रिटेन की यात्रा पर, जानिए क्यों अहम है ये दौरा

पीएम आज से इटली और ब्रिटेन की यात्रा पर, जानिए क्यों अहम है ये दौरा
, शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (08:17 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रोम, इटली ग्लासगो और ब्रिटेन की यात्रा पर हैं, जहां वो 16 वें ज-20 शिखर सम्मेलन और कॉप-26 की वर्ल्ड लीडर्स समिट में भाग लेंगे। वे  रोम पहुंचने के पहले दिन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को एक ट्वीट कर बताया कि वह अपनी 2 दिवसीय यात्रा के दौरान वेटिकन में पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे।
 
जी-20 और कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज (कॉप-26) सम्मेलन में शिरकत करने के लिए इटली और ब्रिटेन रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि रोम में वे कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों से वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य को पटरी पर लाने की चर्चा करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्लासगो में वह कार्बन स्पेस के समान वितरण सहित जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से व्यापक तौर पर निपटने की आवश्यकता पर बल देंगे।
 
दोनों देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहली जारी एक बयान में पीएम मोदी ने कहा कि वह इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के आमंत्रण पर 29 से 31 अक्टूबर तक रोम और वेटिकन सिटी की यात्रा पर रहेंगे। इसके बाद वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर एक से दो नवंबर तक ब्रिटेन के ग्लासगो की यात्रा करेंगे।
 
पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद वे 31 अक्टूबर को ग्लासगो के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वे 26वें कांफ्रेंस आफ पार्टीज (सीओपी-26) में विश्व नेताओं के शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में 120 देशों के राष्ट्राध्यक्ष व सरकारों के मुखिया पर्यावरण और प्रकृति से जुड़े कई विषयों पर चर्चा करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बड़ी खबर, उत्तराखंड में मेडिकल छात्रों को दिवाली का तोहफा, सस्ती हुई पढ़ाई