बेरूत। ईरान की परमाणु एजेंसी के प्रवक्ता बेहरूज कवलवंदी नातान्ज यूरेनियम संवर्द्धन संयंत्र में हुई दुर्घटना में घायल हो गए हैं। इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (आईआरआईबी) एजेंसी ने यह रिपोर्ट दी है। आईआरआईबी के अनुसार रविवार सुबह नातान्ज यूरेनियम संवर्द्धन संयंत्र में हुई दुर्घटना में कवलवंदी घायल हो गए, उन्हें फ्रैक्चर हुआ है तथा उसकी हालत स्थिर है।
ईरान के नातान्ज परमाणु संयंत्र में रविवार सुबह विद्युत वितरण ग्रिड में दुर्घटना हुई है। इसके कुछ घंटों बाद एईओआई के प्रमुख अली अकबर सलेही ने इसे 'परमाणु आतंकवाद' कहा।
इसराइल के कान चैनल ने रविवार को खुफिया सूत्रों का हवाले से बताया कि नातान्ज परमाणु संयत्र पर एक साइबर हमला किया गया था जिसमें इसराइल की विदेशी खुफिया सेवा मोसाद शामिल है। एक अमेरिकी अधिकारी ने रविवार को 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के हवाले नातान्ज परमाणु संयत्र में बिजली ग्रिड में गड़बडी में 'इसराइल की भूमिका' की पुष्टि की है। शनिवार को ईरान ने नातान्ज परमाणु संयंत्र में दोबारा यूरेनियम संवर्द्धन शुरू करने की घोषणा की। (भाषा)