(Photo Credit: SAI Media/X)
U17 Asian Wrestling Championships : युवा भारतीय पहलवानों ने जॉर्डन में आयोजित दो दिवसीय अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में सोमवार को 11 पदक जीतकर अपने अभियान का शानदार अंत किया। पहलवानों ने चार स्वर्ण, दो रजत पदक और पांच कांस्य पदक जीते।
चारों स्वर्ण भारतीय महिलाओं ने जीते
46 किग्रा में दीपांशी, 53 किग्रा में मुस्कान, 61 किग्रा में रजनीता और 69 किग्रा में मानसी लाठेर ने अपने-अपने भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। राजा बाला को अपने अथक प्रयासों के बावजूद 40 किग्रा वर्ग में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
भारतीय पुरुषों ने 6 पदक जीते
पुरुषों में, समर्थ गजानन माकावे ने 55 किलोग्राम वर्ग में कड़े मुकाबले में रजत पदक जीता। जबकि 65 किग्रा में आकाश, 71 किग्रा में सचिन कुमार, 48 किग्रा में बिकास कच्छप, 60 किग्रा में तुषार तुकाराम पाटिल और 110 किग्रा में रौनक ने कांस्य पदक जीतकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।