Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लड़कियों के सिगरेट पीने से नाराज वृद्ध ने कैफे में लगा दी आग

लड़कियों के सिगरेट पीने से नाराज वृद्ध ने कैफे में लगा दी आग
, गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (10:02 IST)
Indore Crime News: इंदौर में आगजनी को लेकर एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। यहां एक  70 साल के बुजुर्ग विजय माठे ने एक कैफे को आग लगाकर जला डाला। जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस घर पहुंची तो माठे बोला कि यहां लड़कियां सिगरेट (girls smoke) पीती हैं इसलिए मैंने सबक सिखाने के लिए कैफे जलाया है।
 
आरोपित विजय अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शहंशाह' से प्रभावित है। उसका कहना है कि लोगों को सुधारना ही उसका मकसद है। टीआई तारेश सोनी ने बताया कि के मुताबिक स्कीम-78 में स्काई कॉर्पोरेट के पास 'द स्ट्रेट' के नाम से शुभम भोलाराम चौधरी (लसूड़िया मौरी) का कैफे है। सोमवार-मंगलवार के दरमियानी रात इस कैफे में आग लग गई। सुबह जब शुभम पहुंचा तो देखा कि आग इतनी भीषण थी कि फर्नीचर, डीप-फ्रीजर, फ्रीज, काफी मशीन, समोसा मशीन, मिक्सर, डीप फ्रायर, इंडेक्शन, पिज्जा ओवन, समोसा ओवन सहित सारा सामान जल गया।
 
शुभम ने पहले सोचा कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज निकाले तो एक वृद्ध नजर आया, जो अक्सर आसपास ही घूमता रहता था। लोगों ने उसका नाम विजय माठे बताया। बुधवार को पुलिस ने विजय को घर से गिरफ्तार कर लिया। उससे थाने में पूछताछ की तो आग लगाना स्वीकार लिया।
 
टीआई से वह बोला कि वहां लड़कियां सिगरेट पीती हैं। माहौल खराब हो रहा था। मैंने तो समाज में सुधार लाने के लिए आग लगाई है। टीआई ने फटकार लगाई और कहा कि कैफे में 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस पर विजय ने ठप्पे से फोन लगाया और कहा कि थाने में 5 लाख रुपए लेकर आ जाना। विजय थाने में बहकीबहकी बातें कर रहा था। टेलीफोन विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद विजय अक्सर क्षेत्र में ही घूमता देखा गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इसराइली पीएम नेतन्याहू ने खाई कसम, हमास को जड़ से खत्म कर देंगे (live update)